Video: यूनिवर्स बॉस ‘क्रिस गेल’ ने IPL 2024 के लिए चुनी फेवरेट टीम और खिलाड़ी, हार्दिक पंड्या,गिल का भी नाम

ravigoswami
Published on:

क्रिकेट की सबसे बड़ी टी 20 लीग आईपीएल शुरू हो गई है। शुक्रवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सीएसके के बीच मुकाबला खेला गया । इस मैच में सीएसके ने आरसीबी को हरा दिया है । वहीं इस बीच आरसीबी के पूर्व धुरंधर बल्लेबाज क्रिस गेल का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें गेल ने भी आईपीएल 2024 में देखने लायक खिलाड़ियों को चुना है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक वीडियो अपलोड किया, जिसमें गेल ने आईपीएल के लिए अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कई खिलाड़ियों की तारीफ भी की, खासकर भारतीय युवा खिलाड़ियों की.

क्रिस गेल ने अपने वीडियो में क्रिकेट और आईपीएल फैंस को संदेश देते हुए कहा, क्या हाल है दोस्तों? मैं क्रिस गेल, यूनिवर्स बॉस, वापस आ गया और बहुत खुश हूं. उन्होंने आगे कहा, जरूर, उन्हें महिला टीम से प्रेरणा मिल सकती है. महिलाओं ने जीत ली है, उन्हें ढेर सारी बधाईयां. उम्मीद है कि पुरुष टीम महिलाओं से सीख लेगी और ट्रॉफी जीतकर डबल खुशी मनाएगी।

सीएसके और आरसीबी के बीच खेले गए मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्षन करते हुए येलो आर्मी ने आरसीबी को हरा दिया। इस मैच में आरसीबी के तरफ से सबसे ज्यादा रन अनुज रावत ने लगाए ।वही सीएसके की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक विकेट निकाले। 173 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएस के ने 19वें ओवर में लक्ष्य हांसिल कर लिया। सीएसके की ओर से सर्वाधिक रन रचित रविद्र ने बनाए।