बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) के देश ही नहीं दुनिया भर में फैन मौजूद हैं. उनके कुछ फैन तो ऐसे हैं जो बिल्कुल उनकी तरह ही दिखाई देते हैं. सोशल मीडिया पर उनके कई हमशक्ल नजर आते हैं. इन्हीं हमशक्लों में आजम अंसारी (Azam Ansari) काफी मशहूर है. सोशल मीडिया पर उन्हें कई लोग फॉलो करते हैं और वह भी अपने कई वीडियो शेयर करते दिखाई देते हैं. हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
अपने इस नए वीडियो में आजम अंसारी (Azam Ansari), सलमान खान (Salman Khan) के फेमस गाने पर जबरदस्त डांस करते दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में वह जीने के हैं चार दिन पर सलमान की तरह डांस मूव्स करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो सामने आते ही इस पर रिएक्शन आना शुरू हो गए हैं.
Must Read- Salman khan की शादी को लेकर जीजा Aayush Sharma ने किया बड़ा खुलासा, कही ये बात
आजम अंसारी (Azam Ansari) के वीडियो पर लोग जबरदस्त कमेंट करते दिखाई दे रहे हैं. एक सोशल मीडिया यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा कि सलमान ज्यादा अच्छे डांसर है. दूसरे यूजर ने लिख दिया लो बजट सलमान. बता दें कि आजम अंसारी कुछ दिनों पहले अपनी गिरफ्तारी को लेकर काफी चर्चा में चल रहे थे.
View this post on Instagram
गिरफ्तारी की चर्चा के बाद सलमान (Salman) के मशहूर गाने पर ताबड़तोड़ डांस करते हुए उनके इस वीडियो ने एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ला दिया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि उनका हेयर स्टाइल भी सलमान के तेरे नाम वाला हेयर स्टाइल है, जिसमें उनके बड़े-बड़े बाल दिखाई दे रहे हैं. शर्टलेस आजम (Azam Ansari) बीच रोड पर खड़े होकर जोरदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर छा रहा है.