आर्थिक तंगी से गुजरा है विक्की कौशल का बचपन, हजारों बार झेला रिजेक्शन, तब जाकर मिला मौका

Shivani Rathore
Published on:
Vicky Kaushal Birthday

Vicky Kaushal Birthday: बॉलीवुड अभिनेता विक्की कौशल आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं है। उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल किया है। आज बॉलीवुड की दिक्कत अभिनेत्री कैटरीना कैफ के पति हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि विक्की कौशल को यहां तक आने में कितना ज्यादा संघर्ष करना पड़ा है।

विक्की कौशल ने बचपन में पैसे की खूब तंगी देखी है। उनका जीवन काफी संघर्ष से भरा रहा है। अभिनेता का जन्म चॉल में हुआ। पढ़ाई करने के बाद विक्की कौशल को एक जॉब मिली लेकिन उन्होंने अपना इंटरेस्ट एक्टिंग में दिखाया क्योंकि वह बहुत अच्छे से जानते थे उन्हें जीवन में कुछ बड़ा करना है तो कुछ हटकर करना होगा और उन्होंने यहां कर भी दिखाया।

Also Read: गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा का बाबा महाकाल के दरबार में पूजा करना विवादों में घिरा! जानें पूरा मामला

विक्की कौशल आज अपना 35 वा जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। ऐसे में उनके जीवन से जुड़ी कुछ ऐसी दिलचस्प बातें हम आपके लिए लेकर आए हैं। बॉलीवुड फिल्मों में आज विकी कौशल काफी सफल अभिनेता है और अब तक हर एक फिल्म में उनका दमदार अभिनय देखने को मिलता है लेकिन जूम टीवी को दिए गए इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि उन्होंने हजारों बार रिजेक्शन झेला है तब जाकर उन्हें चांस मिला है।

अभिनेता का कहना है कि लोगों को लगता है कि उन्होंने बहुत आसानी से इंडस्ट्री में बड़ा मुकाम हासिल कर लिया है जबकि ऐसा नहीं है उन्होंने हजार इंजेक्शन झेलने के बाद 10 मौके प्राप्त किए हैं जिसके बाद में यहां तक पहुंचे हैं, आज विकी कौशल दौलत और शोहरत दोनों ही मामलों में किसी दिग्गज अभिनेता से कम नहीं है लेकिन बचपन की बातों को याद कर आज भी दिखती कौशल सहम जाते हैं।