गोविंदा की पत्नी सुनीता अहूजा का बाबा महाकाल के दरबार में पूजा करना विवादों में घिरा! जानें पूरा मामला

Shivani Rathore
Published on:
Govinda wife Sunita Ahuja

Mahakal Mandir News: 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल जो कि उज्जैन नगरी में विराजमान है, जिनके दर्शन करने के लिए रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु देश-दुनिया से पहुंचते हैं। ऐसे में श्रद्धालुओं को व्यवस्थित दर्शन करवाने और मंदिर के नियम कानून को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए कई तरह के नियम बनाए गए हैं, जिसका पालन वीआईपी और आम श्रद्धालु सभी को करना होता है।

लेकिन हाल ही में बाबा महाकाल के दर्शन करने आई। बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा की धर्मपत्नी सुनीता अहूजा विवादों में आ चुकी है, जानकारी के लिए बता दें कि बॉलीवुड कलाकार भी अक्सर बाबा महाकाल के दरबार में नतमस्तक होने के लिए आते हैं। ऐसे में गोविंदा की धर्मपत्नी भी सोमवार को बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंची थी।

Also Read: Haryana Board 10th Result: हरियाणा बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, 65.43 फीसदी बच्चे पास, ऐसे करें चेक

उन्होंने पूरी श्रद्धा भक्ति के साथ बाबा की पूजा अर्चना की लेकिन इस दौरान उनकी एक गलती की वजह से अब वह विवादों में आ गई है, जानकारी के लिए बता दें कि बाबा महाकाल के दरबार में पूजा अर्चना करते समय मोबाइल फोन और अन्य सामग्री अंदर ले जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में सुनीता अहूजा के हाथ में हैंडबैग नजर आ रहा है। इस दौरान की तस्वीरें भी सामने आई है।

गौरतलब है कि बाबा महाकाल के दरबार में आने वाले सभी भक्तों के लिए नियम कानून बनाए गए है। बाबा की पूजा अर्चना करते समय गर्भ ग्रह में केवल पूजन सामग्री के अलावा और कोई अन्य सामग्री नहीं ले जा सकते हैं। लेकिन इसके बावजूद अभिनेता की पत्नी के हाथ में हैंडबैग चर्चाओं का विषय बन गया है। सुनीता आहूजा की तस्वीरें सामने आने के बाद मंदिर व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो गए हैं?