ई.-एफ.आई.आर के माध्यम से पुलिस थाना सांवेर ने फिर पकड़ा शातिर वाहन चोर

Akanksha
Published on:

इंदौर (Indore News): जिले में चोरी/ नकबजनी, वाहन चोरी आदि संपत्ति संबधी अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु इन अपराधों में संलिप्त आरोपीयो की पतारसी कर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उपमहानिरीक्षक शहर इन्दौर मनीष कपूरिया द्वारा दिये गए है । उक्त निर्देशो के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम इन्दौर महेशचंद जैन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू पुनीत गेहलोत के मार्गदर्शन में एसडीओपी सावेर पंकज दीक्षित द्वारा दिए गए दिशा निर्देश अनुसार कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सावेर द्वारा वाहन चोर को चोरी की मोटरसाइकिल सहित पकड़ा गया है ।

पुलिस मुख्यालय के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा ईएफआईआर के माध्यम से प्राप्त होने वाली रिपोर्ट पर प्राथमिकता के आधार पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुपालन में थाना प्रभारी सावेर मोहन मालवीय द्वारा ईएफआईआर के द्वारा वाहन चोरी की 02 रिपोर्ट प्राप्त होने पर टीम गठित कर पतारसी मे लगाया था । दिनांकः- 18.10.2021 को दौराने वाहन चेकिंग बिना नंबर की मोटरसाइकिल को पकड़ा तथा संदेही से सख्ती से पूछताछ की गई जो कि उक्त संदेही सोहिल पिता सागिर शेख निवासी – गवला द्वारा दिनांक-17.10.2021 की रात को कस्बा सावेर से मोटरसाइकिल चोरी करना बताया।

बाद चोरी की मोटर सायकिल होंडा पैशन प्रो क्रमांक MP09QE2450 जप्त कि गयी कर आरोपी से अन्य अपराध मे पुछताछ करते अपराध क्रमाकं 510/2021 धारा 379 भादवि मे चोरी गयी मो.सा सुजकी हयाते MP09NU4181 व अपराध क्रमाकं 440/2021 धारा 379 भदावि MP09QY0833 अगल-अगल स्थानो से चोरी करना स्वीकार कर वाहन को रखे गये स्थानो से जप्त कराये जाकर कुल मश्रुका 70,000/- रुपये जप्त किया गया ।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सावेर निरीक्षक मोहन मालवीय , उनि मनोज कटारिया , स.उ.नि दिनेश आवस्या स.उ.नि थान सिंह पटेल ,प्र.आर 2633 जयवंत यादव, आर.4004 सुशात सिंह , आर. 2920 दिपक धाकड , आर. 4144 कालू सिंह ,आर.3953 सुजय मिश्रा , आर. 3943 पकेश सिहं ,आर. 3877 कृष्णपाल मालवीय आर.3637 राहुल भदौरिया कि महत्वपूर्ण भूमिका रही।