Vaastu Tips: पर्स में भूलकर भी न रखें ये चीजें, मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज, कर देती है कंगाल

Simran Vaidya
Published on:

वास्तु शास्त्र के मुताबिक पर्स में जब जो चाहा रख लेना उचित नहीं होता अपितु इससे उत्पन्न होने वाली आर्थिक समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं. वास्तु शास्त्र के अनुसार जानिए कौन सी चीजें पैसों के साथ अपने पर्स में कभी नहीं रखनी चाहिए. वास्तु शास्त्र में किसी भी चीज या सामान या वस्तु को रखने का उचित स्थान और उसके मुताबिक उसके बुरे या अच्छे प्रभावों को बताया गया है. हर दिन आपकी जेब में रहने वाले पर्स में क्या कुछ रखना चाहिए इसकी राय भी वास्तु शास्त्र में उपस्थित है.

खासतौर पर हम सभी अपने पर्स में पैसे के अतिरिक्त भी बहुत सारे इधर-उधर के सामान रखते हैं, इनमें से बहुत सारी वस्तुऐं ऐसी भी होती हैं जिनका पर्स में कोई कार्य नहीं होता. वास्तु शास्त्र के अनुसार हमें पर्स (Purse) में बेकार की वस्तु रखने से बचना चाहिए. ऐसी वस्तुऐं जिनका कोई कार्य न हो उसे पर्स से बाहर कर देना ही बेहतर है.

Also Read – आज है माघ मास की जया एकादशी, करें ये उपाय, कोसों दूर रहेगी आर्थिक तंगी

वास्तु के हिसाब से ऐसा माना जाता है कि पर्स में कुछ वस्तुओं को रखने पर आस-पास नकरात्मक ऊर्जा (Negative Energy) बढ़ती है, साथ ही इससे पैसों का नुकसान होता है और पैसों की किल्लत बनी रहती हैं. वहीं, वास्तु के मुताबिक कुछ ऐसी चीजें भी हैं जिनको अपने पर्स (Wallet) में स्थान देने से शुभ फल मिलता है और तरक्की भी होती है.

पर्स में न रखें ये चीजें

वास्तु शास्त्र के मुताबिक बटुए के भीतर कटे या फटे हुए नोट नहीं रखने चाहिए.
पर्स में वास्तु के अनुसार खराब कागज भी नहीं रखने चाहिए, माना जाता है इससे आमदनी पर काफी ज्यादा असर पड़ता है.
पर्स को गंदा कभी न करें, रोजाना बटुए की साफ-सफाई का ध्यान देना चाहिए.

इन चीजों को पर्स में दें जगह

बटुए के भीतर वस्तुओं को अरेंज करके रखें.
वॉलेट में मां लक्ष्मी (Lakshmi Maa) की एक फोटो रखना शुभ माना जाता है. इस तस्वीर को भी टाइम टाइम पर परिवर्तित कर देना चाहिए.
वॉलेट के भीतर आप एक श्रीयंत्र भी रख सकते हैं, इसे माता लक्ष्मी का ही एक रूप माना जाता है.