Uttrakhand: चार धाम यात्रा में बढ़ रही भीड़ पर CM पुष्कर सिंह का एक्शन, बढ़ाई यात्रियों की डेली लिमिट

Share on:

देहरादून: उत्तराखंड में चार धामों की यात्रा शुरू कर दी गई है. वहीं, यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धीमी ने यात्रियों की संख्या पर एक बार फिर लिमिट लगा दी है. जानकारी के अनुसार, फ़िलहाल यहां बीती लिमिट से करीब एक हजार से ज्यादा यात्रियों का इजाफा हुआ है. वहीं, अब नई लिमिट के अनुसार, अब केदारनाथ में 13000, बद्रीनाथ में 16000, यमुनोत्री में 5000, गंगोत्री में 8000 यात्री हर दिन दर्शन कर पाएंगे.

यह भी पढ़े – दूरदर्शन, आकाशवाणी के नाम से एप चलाने वालों पर होगी कार्रवाई

बता दें कि, इससे पहले डेली लिमिट को लेकर काफी बवाल भी हो चूका है. इसकी वजह यह थी कि, 3 मई को चार धाम की यात्रा के दौरान कोई भी लिमिट न होने का बयान दे दिया था. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, चार धाम यात्रा के दौरान लगतार बढ़ रही भीड़ के चलते यह लिमिट बढ़ाने का फैसला लिया गया है.

यह भी पढ़े – पत्रकार ने मंत्री के बेटे पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, एफआईआर दर्ज

केदारनाथ (Kedarnath) के कपाट 6 मई की सुबह 6.15 बजे खोल दिए गए है. यहां कपाट खुलने से पहले ही भक्तों का तांता लगा हुआ दिखाई दिया। चार धाम की यात्रा शुरू करने से पहले ही सरकार ने यहां आने वाले भक्तों की लिमिट तय कर दी थी. लेकिन यहां कपाट खुलते ही भक्तों की लिमिट से ज्यादा भीड़ देखने को मिली।