Uttarkashi Tunnel Rescue : टनल में पाइप डालने का काम पूरा, कुछ ही पल में बाहर आएंगे 41 मजदूर

Deepak Meena
Published on:

Uttarkashi Tunnel Rescue : उत्तरकाशी की टनल में पिछले 17 दिनों से फंसे मजदूर अब किसी भी वक्त बाहर आ सकते हैं ड्रिलिंग का कार्य अपने अंतिम चरणों में चल रहा है। इसके बाद एक-एक कर मजदूरों को पाइप के सहारे बाहर निकल जाएगा। बता दें कि, मजदूरों को बाहर निकालने के लिए टनल में पाइप डालने का कार्य पूरा हो चुका है।

मजदूरों को सही सलामत बाहर निकालने के लिए दुआओं का द्वारा पिछले 17 दिनों से ही चल रहा है। मजदूरों के लिए अस्पताल पहुंचाने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है इतना ही नहीं 41 मजदूर के लिए 41 एंबुलेंस भी बुलवाई गई है। आपातकालीन स्थिति के लिए हेलीकॉप्टर का भी इंतजाम किया गया है। मजदूर टनल से बाहर निकलने के बाद सीधे अस्पताल ले जाए जाएंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एम्स ऋषिकेश के सहायक प्रोफेसर डॉ. नरिंदर कुमार के मुताबिक टनल से बाहर आने के बाद सबसे पहले मजदूरों को उत्तरकाशी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा। मजदूरों के परिवार वाले भी काफी ज्यादा खुश हैं कि उनके बच्चे जल्द ही उनसे मिल पाएंगे। सभी टनल से मजदूरों के बाहर निकलने का इंतजार कर रहे हैं।

मजदूरों को बाहर निकालने के रेस्क्यू ऑपरेशन के समय सीएम धामी भी सिलक्यारा टनल के अंदर मौजूद हैं। मजदूरों को बाहर निकालने के बाद सभी व्यवस्थाएं दी जाएगी। इसको लेकर पूरी तैयारी कर ली गई है। इतना ही नहीं सभी मजदूरों के लिए बैग और गर्म कपड़े भेजे गए हैं। साथ ही मजदूरों के परिजनों को भी बुलाया गया है। जो एंबुलेंस में उनके साथ अस्पताल तक जाएंगे।