Uttarkashi Tunnel Rescue Live Updates: उत्तरकाशी के टनल में फंसे 41 मजदूरों को बाहर निकालने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। बता दें कि, 17 दिन के लंबे इंतजार के बाद पहला मजदूर टनल से बाहर आ चुका है। टनल से मजदूरों को बाहर निकालने के लिए लगातार काम किया गया और एक पाइप के जरिए सभी को बाहर निकाला जा रहा है।
बता दें कि, पहले पाइप के जरिए एनडीआरएफ के पांच लोगों को अंदर पहुंचाया गया। इसके बाद एक-एक करके मजदूरों को बाहर निकाला जा रहा है। मजदूरों के लिए सारे सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं। गौरतलब है कि, पहले से ही 41 एंबुलेंस को बुला लिया गया है।
इतना ही नहीं एयरलिफ्ट करने की जरूरत पड़ी तो हेलीकॉप्टर को भी तैयार किया गया है सभी को ऋषिकेश के अस्पताल में ले जाया जाएगा। इतना ही नहीं सभी मजदूरों के घर वालों को भी बुला लिया गया है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री सीएम धामी रेस्क्यू ऑपरेशन वाली जगह पहुंच गए हैं।