Uttarakhand By Election Result: अयोध्या के बाद बद्रीनाथ सीट भी बीजेपी की हारी

Author Picture
By Ravi GoswamiPublished On: July 13, 2024

उत्तराखंड में सत्तारूढ़ बीजेपी को विधानसभा उप-चुनाव में बड़ा झटका लगा है. बद्रीनाथ और हरिद्वार की मंगलौर सीट पर उसे हार मिली है। इस रिजल्ट को लेकर विपक्षी पार्टियों ने बीजेपी पर तंज कसा है. कांग्रेस के काजी निजामुद्दीन 422 वोटों से आगे चल रहे थे. उन्हें 31727 वोट मिले. बीजेपी के करतार सिंह भड़ाना को 31305 वोट मिले है।

कांग्रेस की जीत
बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कुल 15 राउंड की गिनती होनी है, जिसमें से 8 राउंड कांग्रेस प्रत्याशी लखपत सिंह भुटोला करीब 3400 वोटों बढ़त बना ली थी। यहां 10वें राउंड के बाद भुटोला 3371 मतों के साथ आगे थे। 15 राउंड की गिनती पूरी होने पर कांग्रेस उम्मीदवार लखपत सिंह भुटोला को 5 हजार से ज्यादा मतों से जीत मिल गई।