Uttarakhand: चारधाम यात्रा पर जा रहे 6 यात्रियों की दर्दनाक हादसे में मौत, फटा गैस सिलेंडर

Author Picture
By Diksha BhanupriyPublished On: May 25, 2022

Uttarakhand: चारधाम यात्रा करने जा रहे 6 यात्रियों की उत्तराखंड में मौत हो गई है. खबर है कि यह यात्री गाड़ी में सवार होकर यात्रा पर जा रहे थे, जो हादसे का शिकार हो गए. सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

यह हादसा टिहरी जिले के पास हुआ है. गाड़ी में सवार यात्रियों ने खाना बनाने के लिए अपने साथ गैस सिलेंडर रखा हुआ था. जो फट गया और सभी हादसे का शिकार हो गए. हादसे में जिन लोगों की जान गई है वह पश्चिम बंगाल के बताए जा रहे हैं.

Must Read- MP में पहले दिन ही ढेर हुआ नौतपा, सागर-रीवा में हुई बारिश, इंदौर को करना होगा इंतजार

26 अप्रैल को उत्तराखंड के पौड़ी में भी दर्दनाक हादसा देखा गया था. यहां एक पिकअप गहरी खाई में चली गई थी और 6 लोगों की मौत हो गई थी. हादसे में 5 लोग घायल हुए थे. यह सभी एक शादी में शामिल होने के बाद घर लौट रहे थे.

हादसे के बाद घटनास्थल पर सनसनी फैल गई थी. आसपास के लोगों ने पुलिस को जानकारी दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को पबाऊ के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था और गंभीर घायलों को दूसरी जगह रेफर किया गया था. हादसे में मृतकों की पहचान हयात सिंह, मेहरबान सिंह, दाबड़े, अंकित कुमार, अंबिका और मोनिका के रूप में की गई थी. यह हादसा सियोली गांव के नजदीक हुआ था.