Uttar Pradesh : प्रयागराज में सपा विधायक पूजा पाल के भाई पर बम से हमला, अतीक के जेल में शिफ्ट होने के बाद शुरू हुई बमबाजी

उत्तरप्रदेश के प्रयागराज में सपा विधायक पूजा पाल के भाई पर बम से हमला करने की खबर सामने आ रही है। इस हमले में विधायक के भाई की जान बाल-बाल बची है। विधायक ने इस मामले पर शिकायत दर्ज करवा दी है जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी के सहायता से जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि ये बमबाजी की घटना तब घटित हुई जब एक दिन पहले दिन पहले अतीक अहमद को उम्रकैद की सजा सुनाई गयी। वहीं कल विधायक पूजा पाल का कोर्ट के फैसले के बाद एक बाद सामने आया था जिसमें उन्होंने कहा था अतीक और उसके भाई की सोच आतंक फ़ैलाने वाली है। वो जेल के अंदर रहकर भी हमला करवा सकते है। उनके इस बयान के 24 घंटे बाद ही यह बमबाजी की बारदात सामने आई है।
संबंधित खबरें -
Also Read : बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई ‘तू झूठी मैं मक्कार’, 200 करोड़ के क्लब में शामिल हुई फिल्म
बता दें, माफिया अतीक अहमद को उमेश पाल अपहरण मामले में कोर्ट ने उम्रकैद की सजा सुनाई है, साथ ही यह पहला मामला होगा जिसके लिए अतीक को सजा सुनाई गयी है। फिलहाल पुलिस इस हमले की छानबीन में जुटी हुई है। हालांकि इस बात की भी आशंका जताई जा रही है कि कहीं इस ब्लास्ट के पीछे अतीक का हाथ तो नहीं है।