US : अमेरिका के म्यूजिक फेस्टिवल में बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत कई घायल

Author Picture
By Ayushi JainPublished On: November 6, 2021

US : अमेरिका (America) के दक्षिण राज्य टेक्सास स्थित ह्यूस्टन में हो रहे एस्ट्रोवर्ल्ड म्यूजिक फेस्टिवल के लिए लोग इतने दीवाने हो गए कि एक दूसरे को कुचल कर स्टेज तक गए। ऐसे में करीब 8 लोगों की मौत हो गई। साथ ही कई लोग घायल हो गए। बताया जा रहा है कि ह्यूस्टन के अग्निशमन विभाग के प्रमुख सैम्युएल पेन्या ने हताहत की संख्या की जानकारी देते हुए कहा कि फिलहाल इस घटना के कारणों का ठीक-ठीक पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ेंPetrol Diesel Price : इन राज्यों में घटे पेट्रोल-डीजल के दाम, इनको नहीं मिली राहत

उन्होंने बताया कि आज की घटना में कम से कम आठ लोगों की मौत और दर्जनों लोगों के घायल होने की पुष्ट जानकारी हमारे पास है। हमें शुरुआती पूछताछ में पता चला है कि भीड़ स्टेज की ओर बढ़ी जा रही थी, इस कारण लोग एकदूसरे को कुचले लगे। इस वजह से वहां भगदड़ की स्थिति बन गई और कई लोगों को चोटें आईं। साथ ही करीब 17 लोगों को अस्पताल ले जाया गया है, जिनमें से 11 लोगों में हृदयघात की शिकायत पाई गई।