Urvashi Rautela : बॉलीवुड की सबसे बोल्ड अभिनेत्रियों में गिनी जाने वाली एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला (Urvashi Rautela) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी छाई हुई हैं। उर्वशी भले ही बॉलीवुड के बड़े पर्दे से दूर हैं लेकिन वह अपने फैन्स को सोशल मीडिया के जरिए एंटरटेन करती रहती हैं। उर्वशी ने दुनियाभर में अपनी बोल्डनेस से खास पहचान बना ली है। उनकी हॉट वीडियो और फोटोज इंटरनेट पर आते ही धमाल मचा देती हैं। वहीं इन दिनों एक्ट्रेस अपने भाई की शादी अटेंड करने में बिजी हैं।
कुछ इस तरह भाई की शादी में धमाल मचा रही एक्ट्रेस
शादी से उर्वशी के कई फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जो फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं हैं। जानकारी के लिए बता दें उत्तराखंड की पहाड़ियों में उर्वशी के भाई की शादी हो रही है। जहां वह काफी मस्ती भरे अंदाज में नजर आ रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस अपने भाई की शादी में शामिल होने के लिए अपने होमटाउन गई थीं। इतना ही नहीं, उर्वशी अपने पुश्तैनी घर सक्मुंडा गांव जाने से पहले सिद्धबली मंदिर भी दर्शन के लिए पहुंचीं। अपनी बुआ के बेटे की शादी में उर्वशी ने जमकर धमाल मचाया।
Also Read – IAS Athar Aamir Khan की बेगम ने शेयर की न्यू फोटोज, देखें खूबसूरत तस्वीरें
इस ड्रेस में काफी खूबसूरत लगी एक्ट्रेस
वहीं शादी के दौरान उर्वशी के एक से बढ़कर एक फोटोज सामने आ रहे है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि उर्वशी आइवरी रंग के लहंगे में दिख रही हैं, जिसे उन्होंने मैचिंग ब्लाउज के साथ टीम अप किया। उर्वशी के लहंगा-चोली पर हैवी एम्ब्रॉयडरी हुई है। सिक्विन और स्टोन के बॉर्डर वाले शीयर दुपट्टे के साथ एक्ट्रेस ने अपने एथनिक लुक को कंप्लीट किया। एक्सेसरीज के लिए उर्वशी ने स्टोन एक्सेंट और ग्रीन ड्रॉप बीड्स वाली हैवी जूलरी चुनी।
उर्वशी के लुक की कीमत सुन उड़ जाएंगे होश
जानकारी के लिए बता दें उर्वशी के लहंगे का प्राइस सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। दरअसल, एक्ट्रेस के लहंगे की कीमत 35 लाख रुपये है और एक्सेसरीज की कीमत करीबन 85 लाख रुपये तक है। देखा जाए तो कुल मिलाकर भाई की शादी में उर्वशी के लुक की कीमत 1 करोड़ 20 लाख रुपये है। यह सुनकर तो आप सभी के होश उड़ ही गए होंगे।