क्या कांग्रेस छोड़ शिवसेना का दामन थामेगी उर्मिला मातोंडकर ? अब एक्ट्रेस ने खुद तोड़ी चुप्पी

Akanksha
Updated on:

मुंबई : हाल ही में ख़बरें आई थी कि हिंदी सिनेमा की जानी-मानी अदाकारा और कांग्रेस नेत्री उर्मिला मातोंडकर महाराष्ट्र की सत्तारूढ़ पार्टी शिवसेना का दामन थाम सकती है. कल से इस ख़बर की चर्चा हर ओर थी और आज भी ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि उर्मिला कांग्रेस का दमन छोड़कर सोमवार को शिवसेना के खेमे में जा सकती है, हालांकि अब इस मामले पर खुद एक्ट्रेस उर्मिला का जवाब आ गया है. उर्मिला ने यह साफ कर दिया है कि वे शिवसेना में शामिल नहीं हो रही है. वे कांग्रेस में ही रहेगी.

शिवसेना में उर्मिला की नो-एंट्री…

शिवसेना में शामिल होने की ख़बरों का खंडन कर दिया है. जब उनसे शिवसेना में शामिल होने के संबंध में सवाल किया गया तो इसके जवाब में उन्होंने साफ़ इस बात से इंकार कर दिया. उर्मिला मातोंडकर ने कहा कि, ‘मैं नहीं जुड़ रही हूं.’

सीएम उद्धव के करीबी ने किया था दावा…

एक समाचार चैनल की ख़बर के मुताबिक़, उर्मिला द्वारा अशिवसेना का दामन थामने के संबंध में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने जानकारी दी थी. उन्होंने रविवार को दावा करते हुए कहा था कि सोमवार को कांग्रेस नेत्री और बॉलीवुड अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर सीएम उद्धव ठाकरे की उपस्थिति में शिवसेना में शामिल होंगी.

कांग्रेस से लड़ा था 2019 का लोकसभा चुनाव…

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान उर्मिला ने कांग्रेस का दमन थामा था. पार्टी ने उन्हें मुंबई से लोकसभा चुनाव का टिकट दिया था. उर्मिला ने जोर-शोर से इस दौरान मुंबई की जनता से अपने लिए वोट मांगे थे, हालांकि उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.