शिवसेना का दामन थामने वाली है उर्मिला मातोंडकर, कल होंगी शामिल

Share on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर एक बार फिर नए सिरे से राजनीती सफर शुरू करने जा रही हैं। वह कल शिवसेना में शामिल होने वाली है। कहा जा रहा है कि उर्मिला सोमवार को शिवसेना का दामन थाम लेगी। दरअसल, उनका शिवसेना में शामिल होने का कयास पहले से ही लगाया जा रहा था लेकिन अब ये क्लियर हो गया है कि वह कल शिव देना की सदस्य बन जाएगी।

बता दे, महाराष्ट्र में शिवसेना के नेतृत्व वाली गठबंधन सरकार उर्मिला को सदस्य बनाने के लिए तैयार थी लेकिन जब सरकार ने उनका नाम राजयपाल के पास भेजा तब सरकार ने राजयपाल को 12 नामों की लिस्ट दी। जिसे राज्यपाल के कोटे से विधान परिषद भेजा जाना है। लेकिन तीनों ही पार्टियों के चार-चार नेताओं का नाम राज्यपाल के पास भेजा गया था। बता दे, शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस का महा विकास अघाड़ी गठबंधन है।

ऐसे में एनसीपी ने एकनाथ खडसे, राजू शेट्टी, यशपाल भिंगे और आनंद शिंदे का नाम भेजा। वहीं कांग्रेस ने रजनी पाटिल, सचिन सावंत, मुझफ्फर हुसैन और अनिरुद्ध वनकर का नाम भेजा। ऐसे में शिवसेना ने उर्मिला मातोंडकर, चंद्रकांत रघुवंशी, विजय करंजकर और नितीन बानगुडे पाटिल का नाम भेजा। जिसके बाद अब ये कहा जा रहा है कि उर्मिला शिवसेना का दामन थाम सकती है। जानकारी के अनुसार, उर्मिला इससे पहले भी राजनीती में रह चुकी हैं। वह 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल हुई थीं।