ईद पर Urfi Javed ने अपने फैंस को दी मुबारकबाद, लग रहीं खूबसूरत

shrutimehta
Published on:

एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने अजीबो-गरीब कपड़ो के चलते जानी जाती है। वहीं, अब उर्फी ने ईद (Eid) के मौके पर अपने फैंस के साथ एक वीडियो शेयर कर के उनको ईद की मुबारकबाद दी है जो की जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस बार उर्फी जावेद अपने अंदाज़ से बिलकुल अलग लग रही है। इस वीडियो में उर्फी जावेद इफ्तार करते हुए दिख रहीं है और उन्होंने बहुत ही सिंपल सूट पहना हुआ है इसके साथ ही वीडियो में ‘चांदनी रात’ गाना बज रहा है।

Also Read – 15 साल की उम्र में एडल्ट साइट पर आ गई थी Urfi Javed, इस वजह से होना पड़ा था शर्मिंदा

शादी को लेकर कही बात

उर्फी जावेद ने वीडियो ने निचे कैप्शन लिखा है कि मुझे नहीं पता कि मैंने इसे क्यों पोस्ट किया है, लेकिन मुझे इस गाने से प्यार हो गया है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जिसने भी अली सेठ का गाना चांदनी रात नहीं सुना है वो जल्द ही सुने और बाद में मझे धन्यवाद भी कहें। ZeeNews की रिपोर्ट के अनुसार उन्होंने यह भी कहा कि मैं तब ही शादी करूंगी जब यह गाना मेरी शादी में बजेगा।

उर्फी ने पहनी ब्लू कलर की साड़ी

इसके साथ ही ईद पर उर्फी ने एक और वीडियो डाला है जिसमे उन्होंने ब्लू कलर की साड़ी पहनी हुई है और मैचिंग इयररिंग्स भी पहने है। उसके साथ ही उर्फी ने नाक में नोज रिंग भी पहनी हुई है और वह बेहद खूबसूरत लग रही है। उर्फी ने बालों को खुला रखा है और न्यूड मेकप किया हुआ है। वीडियो में उर्फी जावेद अली के गाने ईद हो जाएगी पर डांस कर रही हैं। उन्होंने वीडियो के निचे कैप्शन में लिखा है आप सभी को ईद मुबारक इस खूबसूरत गाने के साथ।

रोजे को लेकर कही बात

उर्फी जावेद के दोनों ही वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहें है और इसके साथ ही लोग उनके इस लुक की तारीफ भी कर रहें है। कुछ दिन पहले पैपराजी ने उर्फी से रोजे रखने को लेकर सवाल किया था, इस पर उर्फी ने जवाब देते हुए कहा कि वो ना तो भगवान में मानती हैं और ना ही अल्लाह में, तो वे रोजा क्यों रखें। इसके साथ ही उर्फी ने कहा कि जब तक ये चीजें अंदर से नहीं होगी तब तक इसका कोई फायदा नहीं है।

Also Read – Urfi Javed को हुआ इस शख्स का खौफ, रोड पर दौड़ती दिखाई दी एक्ट्रेस, Video Viral