UPSSSC Recruitment 2022 : कई पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 18 जनवरी से शुरू होंगे आवेदन, इतना रहेगा वेतन

Share on:

UPSSSC Recruitment 2022 : UPSSSC में नौकरी नौकरी की तलाश कर रहे इच्छुक उम्मीदवारों के लिए हाल ही में एक सुनहरा अवसर आया है। बताया जा रहा है कि UPSSSC में कई पदों पर नौकरियां निकाली गई है। ऐसे में कल से इसके आवेदन शुरू हो जाएंगे। बता दे, UPSSSC ने ITI इंस्ट्रक्टर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की मांग की है। जो भी इन पदों के लिए आवेदन करना चाहता है वो कल से अपना आवेदन दे सकता है। इसमें आवेदन देने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।

इसके अलावा आप http://upsssc.gov.in/Default.aspx पर भी इन पदों की जानकारी देख सकते हैं। वहीं http://upsssc.gov.in/Open_PDF.aspx?I4PnQ0tBaglXLYSn13d के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। बताया जा रहा है कि कुल 2504 पदों को आवेदन भरे जाएंगे।

महत्वपूर्ण तिथियां –

ऑनलाइन आवेदन करने की शुरुआत तिथि – 18 जनवरी 2022
ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि – 18 फरवरी 2022

कुल पद – 2504

सामान्य – 1042
ईडब्ल्यूएस – 211
ओबीसी – 681
अनुसूचित जाति – 526
एसटी – 44

योग्यता –

उम्मीदवारों को कक्षा 10वीं उत्तीर्ण होने के साथ ITI सर्टिफिकेट होना चाहिए।

आयु

उम्मीदवारों की आयुसीमा 21 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क –

25 रुपये

वेतन

वेतन के तौर पर Rs. 35,400- 1,12,400 रुपये दिया जाएगा।

प्रक्रिया –

चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।