झारखंड विधानसभा के दो दिवसीय विशेष सत्र की शुरुआत हो गई है। सत्र शुरू होने से पहले ही झारखंड विधानसभा में हंगामा होना शुरू हो गया। बता दे कि अब से बस कुछ ही देर में चंपई सोरेन विश्वास प्रस्ताव सदन में रखेंगे। विधानसभा में राजयपाल भी पहुँच चुके है। गौरतलब है कि आज चंपई सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है जिसको लेकर हेमंत सोरेन समेत कई नेता विधानसभा पहुँच चुके है।
#WATCH | ED officials along with Former Jharkhand CM Hemant Soren leave from ED office in Ranchi.
Hemant Soren will participate in the floor test of CM Champai Soren-led government to prove their majority, at the State Assembly. pic.twitter.com/HbI1udK7bu
— ANI (@ANI) February 5, 2024
ED ने हेमंत सोरेन को भेजा विधानसभा
बताया जा रहा है कि फ्लोर टेस्ट के चलते ED की टीम झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को अपने साथ झारखंड विधानसभा लेकर पहुंची है। क्योंकि विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए सीएम चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है, जिसमें शामिल होने के लिए उन्हें कोर्ट से छूट दी गई थी।
#WATCH रांची: आज बहुमत साबित करने के लिए मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार के फ्लोर टेस्ट पर झारखंड भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, "वे(JMM) अपने विधायकों से डरे हुए हैं कि कहीं वे इधर-उधर न भाग जाए… उन्हें विश्वास नहीं इसलिए यह स्थिति पैदा हुई है… भाजपा इस… pic.twitter.com/bqM3iiv0em
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 5, 2024
बाबूलाल मरांडी बोले- JMM अपने विधायकों से डरी हुई है
विधानसभा में फ्लोर टेस्ट से पहले झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा, “वे (JMM) अपने विधायकों से डरे हुए हैं कि कहीं वे इधर-उधर न भाग जाएं। उन्हें विश्वास नहीं इसलिए यह स्थिति पैदा हुई है। भाजपा इस प्रकार (विधायकों की खरीद-फरोख्त) का कोई ग़लत काम नहीं करती है, हम लोकतंत्र को दुकान नहीं बनाते हैं, जो लोग परिवार और पैसे की राजनीति करते हैं वे यह काम करते हैं।”