अनलॉक हो रहा इंदौर, शादी में 50 मेहमानों के साथ 4-5 बेंड, घोड़ी वाले को अनुमति

Akanksha
Published on:
shankar lalwani

इंदौर: तीन महीने लॉकडाउन के बाद अब धीरे-धीरे इंदौर अनलॉक की ओर बढ़ रहा है। इसके तहत अब छूट का दायरा भी बढ़ता जा रहा है। इसी कड़ी में अब शादी समारोह में वर वधु पक्ष के 12 की बजाय 50 लोग बुलाए जा सकेंगे।

सांसद शंकर लालवानी ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि इंदौर में आयोजित की जाने वाली शादी में अब सम्बंधित पक्ष 50 मेहमान के साथ 4-5 बेंड, घोड़ी वाले, नाई व पंडित को भी बुला सकेंगे, इसकी अनुमति दी जाएगी।