Unlock 5: इंतजार हुआ खत्म, आज से खुलेंगे सिनेमा हॉल और स्विमिंग पूल

Share on:

कोरोना वायरस के दौरान पूरे भारत में लॉकडाउन के चलते मार्च से ही सिनेमाघरों में पाबंदी लगा दी थी। जिसके बाद से लोगों को इंतजार था कि आखिर कब खुलेंगे सिनेमाहाल और आज वह इंतजार आपका खत्म होने वाला है। जी हां, आपको बता दे की भारत में आज यानि 15 अक्टूबर से अनलॉक-5 लगने जा रहा है, जिसके अंतर्गत सिनेमाघरों, स्विमिंग पल को खोलने की इजाजत दे दी गई है।

आपको बता दे कि, सिनेमाघरों के खुलते ही विवेक ओबेरॉय स्टारर पीएम मोदी की बायोपिक को एक बार फिर रिलीज़ की जाएगी। इसके साथ ही अनलॉक-5 में सावधानी बरतने के साथ साथ कुछ खास गाइडलाइन्स सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय द्वारा जारी की गई है, जिनका उपयोग किया जाना अनिवार्य रहेगा। अगर गाइडलाइन्स का सख्ती से पालन नहीं किया गया तो IPC और डिजास्टर मैनेजमेंट के तहत एक्शन लिया जाएगा।

ये है नियम…
केंद्र द्वारा जारी नियमों के अनुसार सिनेमा हॉल में एक के बाद एक सीट खाली रहेगी, हॉल की पूरी क्षमता के 50 फीसदी दर्शक ही अंदर आ सकेंगे। सिनेमा हॉल में प्रवेश करने वालों को हमेशा मास्क पहने रहना पड़ेगा। अंदर वेंटिलेशन की उचित व्यवस्था जरूरी है साथ ही एसी का तापमान 23 डिग्री से ऊपर रखना होगा।