इंदौर। इंदौर जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिये अभियान निरंतर जारी है। कहीं रैली, कहीं सभा, कहीं रांगोली आदि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रो में मतदाता जागरूकता के लिये सेल्फी पाइंट भी बनाये गये हैं। इंदौर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों के ऐसे मतदान केन्द्र जहां गत विधानसभा चुनाव 2018 में 50 प्रतिशत से कम मतदान हुआ था, उन्हें चिन्हित कर वहां विशेष प्रयास किये जा रहे हैं।
इस सिलसिले में ऐसे मतदान केन्द्रों पर रैली का आयोजन भी किया गया। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी के मार्गदर्शन में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सिद्धार्थ जैन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में सभी अमलों को मतदाता जागरूकता हेतु सक्रिया किया गया है। ग्रामीण क्षेत्रो में मतदान केन्द्रवार महिलाओं द्वारा मेहंदी बनायी जा रही है। साथ ही जगह-जगह रांगोली बनाकर भी मतदान का संदेश दिया जा रहा है। महाविद्यालयों में भी विशेष प्रयास हो रहे हैं। नव मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। बालिकाएं कॉलेजों में मेहंदी लगाकर मतदान का संदेश दे रही हैं। समस्त ग्राम पंचायतो की दिवारो पर मतदाता जागरूकता के स्लोगन भी लिखे जा रहे हैं।