प्रसिद्ध साहित्यकार सुभद्रा कुमारी चौहान की स्मृति में अखिल भारतीय महिला साहित्य समागम जिसका आयोजन घमासान डॉट कॉम ,साहित्य मंच तथा मध्य प्रदेश साहित्य परिषद द्वारा इंदौर के जाल सभागृह में किया जा रहा है।
ALSO READ: Indore: महात्मा गाँधी का अपमान करने वाले कालीचरण का पुतला दहन
इस समारोह में लोकगीतों का एक अनूठा आयोजन हुआ जिसमें विभिन्न प्रदेशों आई महिला लेखिकाओं ने लोकगीतों का वाचन किया हेमलता शर्मा ने मालवी कुसुम तिवारी मुंबई ने अवधी लोकगीत सुषमा मोघे ने बुंदेलखंडी, चारु मित्रा नागर ने मालवी आशीष होरा ने पंजाबी वाणी जोशी ने मालवी मित्रा शर्मा ने नेपाली, आशा मुंशी ने राजस्थानी तथा विद्यावती पाराशर ने निमाड़ी लोकगीत का वाचन किया ।कई लोकगीतों पर तो श्रोता झूम उठे