केन्द्रीय मंत्री खटीक ने किया बाल गृह एवं भिक्षुक पुनर्वास केन्द्र का निरीक्षण

Author Picture
By Akanksha JainPublished On: November 13, 2021

इंदौर 13 नवम्बर, 2021
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र सिंह खटीक शनिवार को इंदौर जिले के प्रवास पर थे। यहां उन्होंने समाज कल्याण परिसर परदेशीपुरा में वृद्धाश्रम एवं मानसिक रूप से अविकसित बच्चों के बाल गृह का अवलोकन किया। मंत्री खटीक द्वारा भारत सरकार के भिक्षुक मुक्त भारत अभियान के तहत भिक्षुक पुनर्वास केंद्र का भी अवलोकन किया तथा उक्त केन्द्रों में सुविधाओं के सुधार हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। उन्होंने इंदौर जिले की जिला दिव्यांग पुनर्वास केंद्र का भी अवलोकन किया और इंदौर जिले को दिव्यांग पुनर्वास हेतु मिले राष्ट्रीय सम्मान के लिये बधाई भी दी।

ALSO READ: रहवासी क्षेत्रों में कैसे संचालित हो रहे हैं अवैध नर्सिंग होम ?

उन्होंने कहा कि जिस तरह स्वच्छता में इंदौर नंबर वन है उसी तरह दिव्यांगजनों के पुनर्वास, शिक्षा एवं प्रशिक्षण के लिए भी इंदौर नंबर वन रहेगा। उन्होंने जिले में दिव्यांगजनों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने के लिये किए जा रहे कार्यों की सराहना भी की। इस दौरान संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय विभाग श्रीमती सुचिता तिर्की सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।