बेरोजगार युवाओं को मिलेगी फ्री ट्रेनिंग, साथ ही मिलेंगे 8000 रुपए और फ्री सर्टिफिकेट, ऐसे करें आवेदन

srashti
Published on:

PMKVY Online Registration 2024: वर्ष 2015 में भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना की शुरुआत की गई थी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य भारत के पढ़े-लिखे बेरोजगार युवाओं को फ्री में ट्रेनिंग देने के बाद उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाना है। प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का चौथा चरण शुरू कर दिया गया है और केंद्र सरकार की इस योजना के द्वारा पढ़े-लिखे युवा आवेदकों को फ्री में सर्टिफिकेट और 8000 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। ट्रेनिंग पूरी करने के बाद युवाओं को सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा। अगर आप भी बेरोजगार युवा है और रोजगार की तलाश कर रहे हैं तो प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के चौथे चरण से संबंधित संपूर्ण जानकारी देने वाले हैं। अतः अंत तक इस आर्टिकल में हमारे साथ बने रहें।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का चौथा चरण (PMKVY 4.0)

भारत सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के चौथे चरण की शुरुआत कर दी गई है। इसे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 कहा जा रहा है। प्रधानमंत्री श्रीमान नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत लाखों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जाएगा। अब तक लाखों युवाओं को कौशल प्रशिक्षण दिया जा चुका है और वे देश के अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार कर रहे हैं। इस योजना में युवाओं के लिए 450 से अधिक कोर्स है जिनकी उन्हें ट्रेनिंग दी जाएगी। ताकि युवा अलग-अलग क्षेत्र में रोजगार प्राप्त कर सकें।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने हेतु पात्रता

* आवेदक भारत का मूल निवासी होना चाहिए।
* आवेदन करने वाला युवा कम से कम 10 वीं कक्षा पास होना चाहिए।
* आवेदक की उम्र 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए ऐसे करें आवेदन

यदि आप प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना 4.0 के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो निम्न स्टेप्स को फॉलो करें-
* प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना में आवेदन करने के लिए सबसे पहले स्किल इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
* इस वेबसाइट के होम पेज पर दिख रहे रजिस्टर के विकल्प पर क्लिक करें।
* अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा, इसमें आपको लर्नर/पार्टिसिपेंट वाले विकल्प पर क्लिक करना है।
* अब अपना मोबाइल नंबर दर्ज करें।
* रजिस्टर वाले विकल्प का चयन करें।
* आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा, ओटीपी को दर्ज करें।
* अब आपके सामने एक और नया पेज ओपन हो जाएगा जिसमें आपको पर्सनल जानकारी/ एजुकेशनल क्वालीफिकेशन / एक्सपीरियंस आदि को भरना है।
* सभी जानकारी भरने के बाद आपको अपना आधार वेरिफिकेशन करना होगा।
* अगले पेज पर कोर्स की एक लिस्ट दिखाइए देगी, आप जिस कोर्स में इंटरेस्टेड है उस कोर्स का चयन करें।
* कोर्स सिलेक्ट करने के बाद आगे बढ़े।
* इस प्रकार से आपने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के लिए सफलतापूर्वक आवेदन कर लिया है।