Rajesh Khanna के गाने पर डांस करते हुए दुनिया को अलविदा कह गए अंकल, वीडियो वायरल

Author Picture
By Shruti MehtaPublished On: May 28, 2022

सोशल मीडिया (Social Media) पर कई सारें ऐसे वीडियोस आते है जो बहुत ज़्यादा ही वायरल होते है। ऐसे ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral) हो रहा है जिसमे एक अंकल (Uncle) शादी में डांस कर रहे है। जहां वो डांस कर रहे है वहां पर सभी ख़ुशी से झूम कर डांस कर रहे है। अंकल वीडियो में राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) के गाने ‘बदन पर सितारे’ पर डांस कर रहे है। वह डांस करते समय काफी खुश लग रहे है। अंकल डांस करते हुए फिर एक जगह बैठ जाते है। उनके साथ एक महिला भी डांस कर रही थी उसने जैसे ही अंकल को बैठते हुए देखा वो उनके पास चली गई। खबर के अनुसार, अंकल की अचानक मौत हो जाती है। ये खबर सच में एक चौंकाने वाली खबर है। उनका यही वीडियो जमकर वायरल हो रहा है और उस पर कमेंट भी आ रहें है।

Also Read – MP News : अपना दल (एस) मध्य प्रदेश कार्यकारिणी का गठन, विभिन्न पदों पर सौंपी जिम्मेदारियां

इस वीडियो पर अलग अलग तरह के कमेंट आ रहे है। एक यूज़र लिखता है – ‘इस तरह चलते-फिरते हंसते हुए जाना बहुत कम लोगों की किस्मत में होता है।दूसरा यूज़र लिखता है – ‘ये जो भी हुआ बहुत बेकार हुआ। अंकल कितना एन्जॉय करते हुए डांस कर रहे थे। ‘ ऐसे ही कमैंट्स की विडिओ पर बरसात हो रही है।

यह एक शादी का वीडियो है जहां अंकल के साथ ऐसा हुआ। उनके साथ और भी कई लोग डांस कर रहे थे। इस हादसे के बाद वह घर तो शोक का घर बन गया होगा। ये वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर आई वैसे ही वायरल हो गई। दुनिया में बहुत कम लोग ऐसे होते है जो बिना किसी कष्ट के हंसते खेलते दुनिया को छोड़कर जाते है और यह अंकल उन लोगों में से एक है। यह वीडियो देखने के बाद तो एक ही बात याद आती है कि मौत का कोई टाइम नहीं होता।

Also Read – Anurag Kashyap की बेटी ने प्राइवेट लाइफ पर दीं ये एडवाइज, बताया फर्स्ट टाइम सेक्स…