‘अंकल जी गलती हो गई…,’ दिल्ली मेट्रो में चोरी करते हुए पकड़ाया शख्स, फिर जो हुआ.. देखें वीडियो  

ravigoswami
Published on:
दिल्ली मेट्रो आए दिन चर्चा का विषय बना रहता है। कभी सीट को लेकर लड़ाई, अश्लीलता, और झगड़े। इस बार मेट्रो में कुछ ऐसा हुआ कि लोग सतर्क हो गए। दरअसल कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर एक चोर मेट्रो के अंदर पर्स चुराते पकड़ा गया। इसके बाद यात्रीगण लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की। जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वीडियो को माइक्रोब्लॉगिंग साइट X पर @gharkekaleshनाम के हैंडल पोस्ट किया गया था। यूजर ने इस क्लिप को पोस्ट करते हुए कैप्शन दिया गया- दिल्ली के कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर अंकल जी और चोर के बीच हुआ क्लेश। दिल्ली मेट्रो में चोर पर्स चोरी करते पकड़ा गया, जिसके बाद उसकी पिटाई हुई।

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक अंकल कथित चोर को झपडिया रहे हैं। चोर अंकल से बार-बार बक्श देने की गुजारिश करता दिख रहा है।जबकि अंकल उसे लात और थप्पड़ मारते दिखते हैं। वहीं अन्य यात्री इसका वीडियो बनाने में व्यस्त नजर आते हैं।
वीडियो वायरल होने पर लोगों ने जमकर प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा – अंकल ने सही किया। चोरी करने वालों को सबक सिखाना जरूरी है। वहीं दूसरे लोगों का मानना है कि कानून को अपने हाथ में लेना ठीक नहीं। पुलिस को बुलाना चाहिए था।