भोपाल। मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) ने शराब बंदी को लेकर एक बार फिर सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) पर हमला बोला है। फायर ब्रांड नेता उमा भारती सोशल मीडिया के माध्यम से ध्यान खींचने के लिए एक के बाद एक कई ट्वीट कर रही है। उमा भारती अपनी ही सरकार पर हमला करने में लगी हुई है। पहले भी कई बार उमा भर्ती ने मुख्यमंत्री शिवराज पर हमला किया है। अब एक बार फिर उनके ट्वीट चर्चा में है।
दरअसल, उमा भारती ने रामराजा सरकार की नगरी ओरछा में शराब दुकान के सामने गाय बांध दी है। उमा ने गायों को केले और चारा भी खिलाया। उन्होंने नया नारा दिया है, शराब छोड़ो, दूध पियो। उमा भर्ती ने लगातार 10 ट्वीट किए।
उमा भारती ने पहले ट्वीट में लिखा- मैं तो रात में ही 9:45 बजे ओरछा पहुंच गई, मंदिर बंद होने ही वाला था कि मुझे रामराजा सरकार के दर्शन हो गए। उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा, फिर ओरछा नगरी के मुहाने पर स्थित शराब की दुकान के बगल में खुले अहाते में अलाव जलाया गया था, स्थानीय नागरिक मौजूद थे, सब भोजन कर चुके थे, सिर्फ मेरा शेष था जो कि वहीं अलाव में पका कर दे दिया था।
Also Read – महाशिवरात्रि पर 21 लाख दीयों से जगमग होगा महाकाल लोक, मंदिर प्रबंध समिति ने की तैयारियां शुरू
उमा भारती ने तीसरे ट्वीट में लिखा- आसपास गाएं थीं, बहुत रात हो चुकी थी, बहुत सारी बेसहारा गाएं हमेशा की तरह मौजूद थीं, यहां ठंड बहुत थी, मैंने उन्हें इसलिए इतनी ठंड में बांधने का कष्ट देना उचित नहीं समझा। उन्होंने चौथे ट्वीट में लिखा, कल सुबह अपने इसी शराब मुक्ति अभियान (sharab mukti abhiyan) का एक प्रकार से दूसरा अध्याय प्रारंभ किया। पांचवें ट्वीट में लिखा, अब हमारी पहली गऊ अदालत मऊरानीपुर के पास स्थित केदारेश्वर महादेव के पास 10 से 15 फरवरी के बीच में लगेगी।
उमा भारती ने छठे ट्वीट में लिखा, जिसमें कि हमारा किसानों एवं समस्त समाज से निवेदन होगा कि “”शराब छोड़ो दूध पियो”” गऊ का पालन करो, गौशालाओं से गाय को नहीं बचाया जा सकता क्योंकि करोड़ों की संख्या में गाय बेसहारा हो गई हैं, सरकार की जगह समाज को इनके संरक्षण का प्रारंभ करना होगा, गौवंश पूरी तरह से हमारी सामाजिक अर्थव्यवस्था की जिम्मेवारी है।
उन्होंने आगे लिखा- शराब वितरण पर नियंत्रण सरकार की जिम्मेवारी है लेकिन गौ पालन, गौ संरक्षण एवं गौ संवर्धन, यह पूर्णतया समाज की जिम्मेवारी है। आज भगवान राम राजा सरकार के दरबार में शराब की दुकान के सामने गाय खड़ी करके यही मेरी अपील है। शराब पर नियंत्रण सरकार का धर्म और गऊ की सेवा समाज का धर्म। मेरी रामराजा सरकार से प्रार्थना है कि सरकार एवं समाज अपने अपने धर्म का पालन अवश्य करें।
Also Read: मां हरसिद्धि दशहरे के दिन शहर में स्वयं निकलती है दशहरा देखने, दर्शन करने से मिलती हैं सुख शांति