अंतिम चरण में पहुंची भोपाल मेट्रो, CMRS की टीम करेगी निरिक्षण, ओके रिपोर्ट मिलते ही शुरू होगी सेवाएं

Author Picture
By Abhishek SinghPublished On: September 25, 2025

भोपाल में कमिश्नर मेट्रो रेल सेफ्टी (CMRS) की टीम पहुंच चुकी है। गुरुवार और शुक्रवार को टीम निरीक्षण करेगी, जिसमें कमिश्नर जनक कुमार गर्ग भी शामिल हैं। इसके बाद एक और टीम भोपाल का दौरा करेगी। मेट्रो के लिए CMRS का निरीक्षण बेहद महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि ‘ओके’ रिपोर्ट मिलने के बाद ही कमर्शियल रन, यानी आम जनता के लिए मेट्रो सेवा शुरू होती है।

मेट्रो अधिकारियों के अनुसार, CMRS की टीमें ट्रैक के नट-बोल्ट से लेकर सिग्नल, एंट्री-एग्जिट गेट और डिपो तक सभी हिस्सों का निरीक्षण करेंगी। अगर सबकुछ सुरक्षा और मानकों के हिसाब से सही पाया गया, तो CMRS टीम ‘ओके’ रिपोर्ट जारी करेगी। इसके बाद ही कमर्शियल रन की तारीख तय की जाएगी।

भोपाल मेट्रो पर तेजी से काम जारी, अक्टूबर में कमर्शियल रन प्रस्तावित

जानकारी के अनुसार, अक्टूबर में भोपाल मेट्रो का कमर्शियल रन प्रस्तावित है, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर शुरू करेंगे। संभावना है कि वे मेट्रो के पहले यात्री भी बन सकते हैं। 31 मई को इंदौर मेट्रो को भोपाल से हरी झंडी दिखाई गई थी, जिसके बाद भोपाल मेट्रो पर तेजी से काम शुरू हुआ। फिलहाल मेट्रो के तीन शेष स्टेशनों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

मुंबई से भोपाल आई सीएमआरएस टीम

सीएमआरएस की टीम मुंबई से भोपाल आई है। इस टीम का मुख्य काम डिपो और मेट्रो गाड़ियों का निरीक्षण करना है। टीम डिपो में मेट्रो की सभी आवश्यकताओं का जायजा लेगी और मेट्रो के अंदर के फंक्शन तथा सॉफ्टवेयर की जानकारी भी जुटाएगी। किसी भी खामी का तुरंत सुधार कराया जाएगा। यह टीम पूरी अवधि के लिए डिपो में ही रहेगी।

इसके बाद दूसरी टीम ट्रैक का निरीक्षण करेगी और मेट्रो संचालन से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाएगी। टीम ट्रैक के नट-बोल्ट तक की जांच करती है, क्योंकि यह सीधे यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ा होता है। इसलिए हर पहलू को विस्तार से परखा जाता है।