Ujjain: टीकाकरण का विशेष महाअभियान, लाखों लोगों को लगी दूसरी डोज़

Akanksha
Updated on:
PM Modi

उज्जैन 17 नवम्बर। टीकाकरण के सेकंड डोज (vaccine second dose) का विशेष महाअभियान आज गुरूवार 18 नवम्बर को उज्जैन जिले में चलाया जायेगा। जिले में लगभग 450 टीकाकरण केन्द्रों पर लोगों सेकंड डोज लगाया जायेगा। 18 नवम्बर को जिले में एक लाख 36 हजार 537 लोगों को सेकंड डोज लगाये जाने का लक्ष्य रखा गया है।

ALSO READ: Indore: चैन स्नैचिंग जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले शातिर बदमाश गिरफ्तार

कलेक्टर श्री आशीष सिंह (Collector Manish Singh) ने विशेष महाअभियान में सेकंड डोज लगवाने के आवश्यक दिशा-निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये हैं। कलेक्टर ने बताया कि जिले में दो लाख 77 हजार 796 लोग ऐसे हैं, जो पहला डोज लगाने के बाद दूसरे हेतु पात्र हो गये हैं, अर्थात विधि पूरी हो चुकी है। इनमें से आज 18 नवम्बर को जिले में एक लाख 36 हजार 537 लोगों को दूसरा डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। बताया गया कि बड़नगर तहसील में 18693, घट्टिया में 9636, नागदा-खाचरौद में 33535, महिदपुर में 18585, तराना में 18693, उज्जैन ग्रामीण में 8504 तथा उज्जैन शहरी में 28891 लोगों को सेकंड डोज लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।