Ujjain: महाकाल की नगरी में मिला 1000 वर्ष पुराने मंदिर का भाग, देखें तस्वीरें

Pinal Patidar
Published on:

मध्यप्रदेश में उज्जैन स्थित बाबा महाकालेश्वर भारत में बारह प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंगों में से एक हैं। महाकालेश्वर मंदिर की महिमा का विभिन्न पुराणों में विशद वर्णन किया गया है। इन दिनों बाबा महाकाल मंदिर के विस्तार के लिए खुदाई चल रही हैं और इस खुदाई में करीब 1,000 साल पुराने परमार कालीन मंदिर का ढांचा सामने आया है। इसके अलावा 11वीं शताब्दी की कई अहम मूर्तियां भी निकली हैं। इस खुदाई के बाद परमार कालीन वास्तुकला का बेहद खूबसूरत मंदिर दिखाई देने लगा है।

Ujjain: महाकाल मंदिर परिसर में मिले प्राचीन अवशेष, अब पुरातत्वविदों की निगरानी में होगी खुदाई - Navbharat Times

कुछ समय पहले मंदिर के अगले हिस्से में खुदाई हुई थी। इस दौरान भी माता की प्रतिमा सामने आई थी। संस्कृति विभाग को इस बात की जानकारी लगी तो, उन्होंने तुरंत पुरातत्व विभाग भोपाल के चार सदस्यों को उज्जैन महाकाल परिसर के निरीक्षण के लिए भेजा। तब टीम को लीड कर रहे अधिकारी ने कहा था कि 11वीं-12वीं शताब्दी का मंदिर नीचे दबा हुआ है, जो की उत्तर वाले भाग में है।

MP: महाकाल मंदिर परिसर की खुदाई में मिले प्राचीन दीवार के अवशेष - MP Mahakal temple ancient time stone found during excavation - AajTak

वहीं दक्षिण की और चार मीटर नीचे एक दीवार मिली है, जो करीब 2,100 साल पुरानी हो सकती है। बता दें जब मंदिर के अगले हिस्से में विश्राम भवन बनाया जा रहा था तब भी खुदाई के दौरान करीब 1,000 साल पुराने अवशेष सामने आए थे। इसके बाद काम को रोका गया था।

If the temple was found in the excavation, 1 thousand years old statues were also found, then the museum will be built here | खुदाई में दिखा मंदिर 1 हजार साल पुराना

वहीं पुरातत्व अधिकारी का कहना हैं कि अभी यह बता पाना मुश्किल है की खुदाई में बाहर आया मंदिर किसने बनवाया था। इस पर स्टडी की जाएगी। सभी मूर्तियों और मंदिर के स्ट्रक्चर का एलाइनमेंट होगा, उसके बाद ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकता है। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि पुरातत्व अवशेष को बचाना है इस कारण काम की रफ्तार धीमी है।