Ujjain : प्रवासी भारतीय सम्मेलन में आने वाले NRI महाकाल लोक का करेंगे दौरा, कलेक्टर ने तैयारियों का लिया जायजा

Share on:

उज्जैन(Ujjain) : इन्दौर में 8, 9 एवं 10 जनवरी को प्रवासी भारतीय सम्मेलन आयोजित हो रहा है। इसके बाद 11, 12 एवं 13 जनवरी को जी-20 समिट भी आयोजित होगा। इस दौरान बड़ी संख्या में प्रवासी भारतीय एवं फॉरेन डेलीगेट्स इन्दौर पहुंचेंगे। इन्दौर पहुंचने वाले सभी अतिथि उज्जैन आकर महाकाल लोक एवं भगवान  महाकालेश्वर, कालभैरव तथा अन्य देवस्थानों का भ्रमण करेंगे।

 

Read More : कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी अस्पताल में भर्ती

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश हैं कि विदेश से आने वाले अतिथियों का अतिथि सत्कार परम्परा के अनुरूप भव्य स्वागत किया जाये एवं उन्हें महाकाल लोक का भ्रमण कराया जाये। इस सिलसिले में अतिथि सत्कार की तैयारियों को अन्तिम रूप देने एवं दिशा-निर्देश देने के लिये कलेक्टर आशीष सिंह ने अधिकारियों के साथ महाकाल लोक एवं भगवान महाकालेश्वर मन्दिर का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह, एडीएम  संतोष टैगोर, महाकालेश्वर मन्दिर समिति प्रशासक संदीप सोनी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

Read More : Jio के बाद इंदौर में शुरू हुई Airtel की 5G सेवा

प्रवासी भारतीयों के लिये मन्नत गार्डन पार्किंग एवं त्रिवेणी संग्रहालय पर हेल्पडेस्क एवं रिसेप्शन काउंटर स्थापित करने के लिये कलेक्टर द्वारा निर्देशित किया गया है। रिसेप्शन काउंटर पर गाइड उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिये गये हैं। कलेक्टर ने इसी के साथ अतिथियों को महाकाल लोक का भ्रमण कराने एवं महाकालेश्वर मन्दिर तक ले जाने के लिये डेडीकेटेड ई-कार्ट लगाने के लिये कहा है। कलेक्टर ने सभी प्रकार की आवश्यक सुविधाएं जुटाने के निर्देश देते हुए 7 जनवरी से लेकर 11 जनवरी तक उक्त व्यवस्थाएं निरन्तर रखने के लिये कहा है।