Ujjain: आज इस्कान मंदिर में नित्यानंद त्रयोदशी महोत्सव, CM मोहन यादव हो सकते है शामिल

Author Picture
By Suruchi ChircteyPublished On: February 22, 2024

उज्जैन के इस्कान मंदिर में आज गुरुवार को नित्यानंद त्रयोदशी महोत्सव मनाया जाएगा। बता दें इस अवसर पर भक्ति चारु स्वामी जी महाराज की पुष्प समाधि का उद्घाटन भी किया जाएगा। बताया जा रहा है इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में राघव पंडित दास ने बताया है कि नित्यानंद त्रयोदशी पर इस्कान मंदिर उज्जैन का 18वां स्थापना दिवस है।

आपको बता दें इस अवसर पर उज्जैन इस्कान मंदिर के संस्थापक स्वामी भक्ति चारू जी महाराज की पुष्प समाधि का उद्घाटन भी होगा। इसके अलावा प्रसाद प्रकल्प गोविंदा रेस्टोरेंट का उद्घाटन भी इस अवसर पर ही किया जाना है। ऐसे में CM डॉ. मोहन यादव के आतिथ्य में होने वाले इस आयोजन में देश-विदेश में रहने वाले स्वामी जी के भक्त भी इसमें हिस्सा लेंगे। बता दें इस आयोजन में सुबह अभिषेक-पूजन के बाद भगवान का विशेष शृंगार किया जाएगा।

Ujjain: आज इस्कान मंदिर में नित्यानंद त्रयोदशी महोत्सव, CM मोहन यादव हो सकते है शामिल

इस महापर्व पर मंदिर में आकर्षक पुष्प और विद्युत साज सज्जा की गई है। इस कार्यक्रम के मुताबिक आज दोपहर के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव उज्‍जैन पहुंचेंगे। इसके बाद CM शिव ज्योति अर्पणम की बैठक (कालिदास अकादमी) में भाग लेने के बाद इस्कान मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।