महाकाल की नगरी में खुलेआम चले धारदार हथियार, दो लोग घायल, जानें पूरा मामला

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 14, 2023

Mahakal Temple: विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी में रोजाना हजारों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं सावन का महीना चल रहा है, जसमें प्रत्येक सोमवार लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा महाकाल की सवारी देखने के लिए आते हैं। इतना ही नहीं महाकाल लोग जब से बना है। इसके बाद से लगातार श्रद्धालुओं की संख्या उज्जैन नगरी में बड़ी है।


लेकिन बाबा महाकाल की नगरी से एक चौकाने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, भक्तों ने उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब अचानक दो ग्रुप में धारदार हथियार के साथ लड़ाई शुरू हो गई जानकारी के लिए बता दें कि बाबा महाकाल मंदिर के बाहर फुल प्रसादी बेचने वालों के बीच में अचानक विवाद हो गया।

विवाद इतना ज्यादा बढ़ गया कि आपस में धारदार हथियार से एक दूसरे पर हमले किए गए। जिसमें 2 लोग घायल हो गए यह नजारा देखने वाले भी काफी ज्यादा हैरान रह गए। मिली जानकारी के अनुसार इस विवाद में घायल हुए लोगों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। यहां पूरा मामला महाकाल लोग के बाहर पूर्व प्रसादी लगाने वालों से जुड़ा है।

बताया जा रहा है कि पुलिस वालों की मौजूदगी में भी कुछ की लड़ाई खत्म नहीं हुई और आपस में जमकर लात घुसा के साथ में धारदार हथियार भी चले पुरुषों के साथ ही इस लड़ाई में महिलाओं की भीड़ एंट्री हो गई विवाद काफी लंबे समय तक चला बड़ी मुश्किल से इस विवाद को निपटाया गया। लेकिन इस दौरान बड़ी संख्या में मंदिर प्रांगण में आने वाले भक्त इस नजारे को देखते रहे।