महाकाल भक्तों को अब आधार कार्ड दिखाकर मिल सकेगा अलग द्वार से प्रवेश

Author Picture
By Anukrati GattaniPublished On: April 3, 2023

उज्जैन शहर के नागरिक आधारकार्ड दिखाकर अलग द्वार से महाकाल के दर्शन कर सकेंगे। इस व्यवस्था के लिए मंदिर प्रबंध समिति ने स्वीकृति दे दी है। यह व्यवस्था मंदिर में चल रहे निर्माण कार्यों के पूर्ण होने के बाद ही शुरू होगी।

बैठक में तय किया गया कि उज्जैन में रहने वाले बाबा महाकाल के भक्तों के दर्शन सहज रूप से हो जाए इसके लिए एक द्वार तय किया जाएगा। इसके बाद शहर के निवासी अपना आधार कार्ड दिखाकर उस द्वार से महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए प्रवेश कर सकेंगे। जल्द ही ये सुविधा शहरवासियो को मिलने लगेगी।

पार्षदों को भी प्रोटोकाल सुविधा मिलेगी

मंदिर प्रबंध समिति की बैठक में निर्णय हुआ कि नगर निगम के पार्षदों को भी प्रोटोकॉल की सुविधा मिलेगी, जिसका समिति के सदस्यों द्वारा अपना समर्थन दिया गया। उज्जैन शहर के नागरिकों के लिए दर्शन की सुविधा मंदिर के निर्माण कार्य पूर्ण हो जाने के पश्चात मिलेगी, जिससे वह किसी भी समय बाबा महाकाल के दर्शन सुगमता पूर्वक कर सकते है। शहर निवासी लोगों के लिए आधार कार्ड की आवश्यकता रहेगी आधार कार्ड को दिखाकर उज्जैन के नागरिक बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ ले सकेंगे।