महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर उज्जैन में मनेगी दीपावली, 18 लाख दीप जलाकर गिनीज बुक (Guinness Book) में दर्ज होगा बाबा की नगरी का नाम

Author Picture
By Pallavi SharmaPublished On: February 7, 2023

विगत वर्ष शिप्रा नदी के रामघाट पर आयोजित ” शिव ज्योति अर्पणम्’ तर्ज पर इस बार भी महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर्व पर यह कार्यकम बाबा महाकाल की नगरी उज्जैनी में इक बार फिर महाकाल लोक (Mahakal Lok) में भी आयोजित किया जा रहा है. इस बार मंदिर प्रशासन की ओर से कार्यक्रम में 18 लाख दीये जलाकर रिकार्ड स्थापित किया जाने की योजना हैं. उज्जैन में सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थलों के साथ-साथ घरों में दीप प्रज्वलित कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में धार्मिक नगरी का नाम दर्ज कराया जाएगा. इसे लेकर जिला प्रशासन, स्मार्ट सिटी और सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने तैयारियां शुरू कर दी है.

उज्जैन कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने बताया कि इस बार 18 लाख दीप प्रज्वलित करने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए सभी स्थानों पर तैयारियां शुरू कर दी गई है. महाशिवरात्रि पर्व पर दीप प्रज्वलन के मामले में धार्मिक नगरी उज्जैन का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness Book of World Records) में दर्ज हो जाएगा.

Also Read –  महाकालेश्वर (Mahakaleshwar) मंदिर में गर्भगृह की सफाई शुरू, अगले तीन दिन गर्भगृह में प्रवेश बंद

शिप्रा नदी के घाटों जगमगाएंगे दीपक

उज्जैन में सभी सार्वजनिक और धार्मिक स्थानों पर दीप प्रज्वलित किए जाएंगे, लेकिन सबसे बड़ा आयोजन और आकर्षण का केंद्र महाकालेश्वर मंदिर व शिप्रा नदी के घाट रहने वाले हैं. वहीं स्मार्ट सिटी के सीईओ आशीष पाठक ने बताया कि ढाई सौ दीपक पर 2 वालंटियर की ड्यूटी लगाई जाएगी. वालंटियर के परिचय पत्र भी बनाए जाएंगे. इसके अलावा सभी स्थानों पर अलग-अलग लोगों को तैनात किया जाएगा. पाठक के मुताबिक इस बार लक्ष्य बहुत बड़ा है. इसलिए बड़े पैमाने पर तैयारियां अभी से शुरू हो गई हैं.

मंदिर प्रबंध समिति बैठक में हुए निर्णय

श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति की बैठक मंदिर के प्रशासनिक भवन में सम्पन्न हुई. बैठक में सामान्य पंक्ति में प्रशासनिक कार्यालय के सामने से जारी होने वाली भस्म आरती अनुमति की संख्या 300 से बढ़ाकर 500 की गई. वहीं श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति द्वारा बाबा महाकाल के लाइव प्रसारण हेतु निविदा जारी की जावेगी तय हुआ. दर्शनार्थियों के लिए लगाए गए LED, अन्य स्क्रीन की गुणवत्ता व साइज बड़े आकार कि, की जाएगी. जिससे बेहतर कवरेज हो सके. श्री महाकाल लोक में भगवान महाकाल के लाइव दर्शन हेतु विभिन्न स्थानों पर उच्च गुणवत्ता की LED लगाई जाएगी.

महाशिवरात्रि (Mahashivratri) पर उज्जैन में मनेगी दीपावली, 18 लाख दीप जलाकर गिनीज बुक (Guinness Book) में दर्ज होगा बाबा की नगरी का नाम

2 दिनों तक बंद रहेगा महाकाल लोक में प्रवेश

महाशिवरात्रि में दर्शनार्थियों की भीड़ को देखते हुए उज्जैन कलेक्टर और महाकाल मंदिर समिति द्वारा, महाकाल लोक में प्रवेश बंद करने का निर्णय लिया है जिससे दर्शनार्थी आराम से महाकाल मंदिर में दर्शन क्र सके और महाकाल लोक से निकलने वाले शर्धलुओ के वजह से अनावश्यक भीड़ जमा न हो.

Also Read – Sidharth-Kiara Wedding: आज सात फेरे लेंगे सिद्धार्थ-कियारा, कपल की शादी में शामिल होने पहुंचे कई VIP मेहमान