छात्रों की हुई बल्ले-बल्ले, सोमवार को रहेगी सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों की छुट्टी, आदेश जारी

Author Picture
By Deepak MeenaPublished On: July 9, 2023

Ujjain : 10 जुलाई सोमवार को बाबा महाकाल की पहली शाही सवारी निकलने वाली है, जिसको लेकर पूरे इंतजाम कर लिए गए हैं। बता दें कि, शाही सवारी के चलते शिक्षा अधिकारी द्वारा रविवार के अवकाश को कैंसिल कर सोमवार ट्रांसफर कर दिया था। रविवार को उज्जैन में सभी सरकारी स्कूल और प्राइवेट स्कूल और दफ्तर खुले हुए थे।

लेकिन सोमवार को सभी बंद रहने वाले हैं। बाबा महाकाल की शाही सवारी को देखते हुए यह बड़ा फैसला लिया गया था। बता दें कि, हर साल बाबा महाकाल की शाही सवारी प्रत्येक सोमवार को सावन महीने में निकलती है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग दूर-दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। इस बार बाबा की पहली सवारी 10 जुलाई निकलने वाली है।

गौरतलब है कि बाबा महाकाल की शाही सवारी को देखने के लिए इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन नगरी पहुंच सकते हैं ऐसे में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं इतना ही नहीं इस बार महाकाल लोग की वजह से भक्तों की संख्या में भी लगातार इजाफा होता हुआ नजर आ रहा है। बाबा की शाही सवारी को देखते हुए 9 तारीख को सभी स्थितियों का जायजा लिया गया।