उज्जैन: महांकाल भक्तों के लिए खुशखबरी, बढ़ाई गई प्रीबुकिंग संख्या

Share on:

उज्जैन 23 जुलाई। कलेक्टर आशीष सिंह एवं पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने आज शाम को महाकाल मन्दिर एवं महाकाल से हरसिद्धि व रामघाट के बीच कोविड प्रोटोकाल के तहत तय किये नवीन सवारी मार्ग का निरीक्षण किया एवं सवारी निकालने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देशित किया है कि श्रावण-भादौ मास में दर्शनार्थियों के लिये प्रवेश एवं निर्गम की पृथक-पृथक व्यवस्था की जाये। उन्होंने निर्गम मार्ग से लेकर धर्मशाला तक बन रहे नवीन मार्ग का कार्य पहली श्रावण सवारी के पूर्व पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि कोविड प्रोटोकाल का पालन करते हुए सवारी गत वर्ष अनुसार महाकाल मन्दिर से हरसिद्धि मन्दिर, झालरिया मठ के सामने से होकर रामघाट पहुंचेगी और वापसी में रामघाट, रामानुज कोट व हरसिद्धि मन्दिर होकर महाकाल मन्दिर वापस आयेगी।

कलेक्टर ने मन्दिर परिसर का भी निरीक्षण किया एवं मन्दिर के आसपास चल रहे निर्माण कार्यों के मद्देनजर सवारी को मुख्य द्वार से सुरक्षित लाने एवं ले जाने के लिये निर्देशित करते हुए खुदाई वाले क्षेत्र में बेरिकेट लगाने के निर्देश दिये हैं। निरीक्षण के दौरान एडीएम एवं प्रशासक महाकालेश्वर मन्दिर नरेन्द्र सूर्यवंशी, नगर निगम आयुक्त क्षितिज सिंघल, एएसपी अमरेंद्र सिंह, स्मार्ट सिटी सीईओ जितेन्द्रसिंह चौहान, यूडीए सीईओ श्री सुजानसिंह रावत एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।

श्रावण एवं भादौ मास में प्रत्येक सोमवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक ही दर्शन होंगे

कलेक्टर एवं अध्यक्ष महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति आशीष सिंह ने बताया कि श्रावण एवं भादौ मास में प्रत्येक सोमवार को सुबह 6 बजे से 11 बजे तक प्रीबुकिंग से ही दर्शन होंगे। 11 बजे के बाद दर्शन बन्द हो जायेंगे। इस अवधि में 250 रुपये वाले विशेष दर्शन भी बन्द रहेंगे। इसी तरह मंगलवार 27 जुलाई से सम्पूर्ण श्रावण एवं भादौ मास में प्रीबुकिंग स्लॉट में दर्शनार्थियों की संख्या 3.5 हजार से बढ़ाकर 5 हजार की जायेगी।

श्रावण-भादौ मास के प्रत्येक सोमवार को मन्दिर आने-जाने के सभी मार्ग बन्द रहेंगे

श्रावण-भादौ मास के प्रत्येक सोमवार को प्रात: 11 बजे के बाद मन्दिर आने-जाने के मार्ग बन्द कर दिये जायेंगे। कोविड प्रोटोकाल के तहत तय किये गये नवीन सवारी मार्ग पर भी धारा-144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किये गये हैं। इसके तहत आमजन के सवारी मार्ग पर एकत्रित होने पर रोक लगाई गई है। श्रावण भादो मास में प्रत्येक सोमवार को भगवान महाकाल की सवारी के मंदिर लौटने के बाद शाम 7 से रात्रि 9 के बीच भी प्रीबुकिंग से सामान्य दर्शन हो सकेंगे। इसके लिए बुकिंग स्लॉट खोले जाएंगे। इस तरह सोमवार को सुबह 6 से 11 व शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक प्रीबुकिंग से सामान्य दर्शन किये जा सकेंगे । कलेक्टर आशीष सिंह ने बताया कि सोमवार के दिन सुबह एवम शाम दोनों समय विशेष दर्शन बंद रहेंगे।