राष्ट्रपति भवन में दो सितारों का मिलन, रजनीकांत से मिले अनुपम खेर

Author Picture
By Shivani RathorePublished On: August 7, 2022

राष्ट्रपति भवन (President’s House) में फिल्म जगत (Film Industry) के दो बड़े सितारों का मिलन हुआ। दरअसल यहां बात हो रही है देश के दो बड़े अभिनेता रजनीकांत और अनुपम खेर की। राष्ट्रपति भवन में हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में इन दोनों अभिनेता की मुलाकात हुई। गौरतलब है कि दोनों बहुत ही अच्छे दोस्त हैं और यह मुलाक़ात मित्रता दिवस के अवसर पर हुई।

Also Read-अण्डमान निकोबार : पोर्ट ब्लेयर में बिक रहा है सबसे सस्ता पेट्रोल, कीमत सिर्फ 84.10 रुपये पर लीटर

अनुपम खेर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट की तस्वीर

अनुपम खेर ने सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर दोनों की एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर को शेयर करते हुए उन्होंने साथ में लिखते हुए रजनीकांत को अपना दोस्त बताया। अनुपम खेर लिखा- मेरे दोस्त रजनीकांत जैसा न कोई था, न कोई है और न कोई होगा! मित्रता दिवस के अवसर पर ली गई यह तस्वीर सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा वायरल हुई है।राष्ट्रपति भवन में दो सितारों का मिलन, रजनीकांत से मिले अनुपम खेर

Also Read-देश की ऐतिहासिक नगरी आगरा की बेटियों ने किया देश का नाम रोशन, आजादी सेटेलाइट हुआ इसरो द्वारा श्रीहरिकोटा से लॉन्च

दोनों ही है शानदार अभिनेता

रजनीकांत और अनुपम खेर दोनों ही भारतीय फिल्म जगत के जानेमाने और शीर्ष के अभिनेता हैं। अनुपम खेर जहां मुंबई फिल्म इंडस्ट्रीस में एक चरित्र अभिनेता के रूप में अपनी दमदार पहचान रखते हैं, वहीं रजनीकांत दक्षिण भारत में विशेषतः परन्तु पुरे देश में नायक के रूप में प्रसिद्द हैं। दोनों ही अभिनेताओं की बहुत ही लम्बी फेन फॉलोविंग है और रजनीकांत के लिए तो प्रशंसकों के दिल में दीवानगी की हद तक जगह बनी हुई है। दक्षिण भारत में रजनीकांत के कई छोटे बड़े मंदिर भी देखने को मिलें तो आश्चर्य नहीं है।

राष्ट्रपति भवन में दो सितारों का मिलन, रजनीकांत से मिले अनुपम खेर