नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी न्यूज़ एजेंसी में से एक एशियन न्यूज इंटरनैशनल (ANI) का ट्विटर अकाउंट लॉक हो गया है। एएनआई एडिटर स्मिता प्रकाश ने अकाउंट लॉक किए जाने पर ट्वीट भी किया है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, ट्विटर पर ANI के 7. 5 मिलियन यानी करीब 75 लाख फॉलोअर्स थे।
एलन मस्क के मालिकाना हक वाले माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ने ANI का ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट हटा दिया है। ANI का ट्विटर हैंडल खोलने पर ‘This account doesn’t exist’ लिखकर आ रहा है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि, इससे पहले ट्विटर ने बीबीसी के अकाउंट पर कार्रवाई की थी।
ANI की एडिटर स्मिता प्रकाश ने ट्वीट करके बताया कि ट्विटर ने ANI का अकाउंट लॉक कर दिया है। उन्होंने बताया कि ट्विटर ने अकाउंट लॉक करने के पीछे क्रिएटर की न्यूनतम उम्र 13 साल होने के नियम का हवाला दिया है। हमारा गोल्ड टिक ले लिया गया, उसकी जगह ब्लू टिक लगा दिया गया और अब लॉक्ड आउट कर दिया गया।
Also Read – जब दुनिया के सामने रो पड़े थे महेंद्र सिंह धोनी, आंखों से टप-टप गिरने लगे थे आंसू!
ट्विटर ने कहा कि ट्विटर अकाउंट बनाने के लिए कम से कम 13 साल का होना जरूरी है। एएनआई की संपादक स्मिता प्रकाश ने ट्वीट कर के जानकारी दी और ट्विटर सपोर्ट और एलन मस्क से अकाउंट री-स्टोर करने की अपील की। स्मिता प्रकाश ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, ध्यान दें ट्विटर, क्या आप कृपया ANI हैंडल को रिस्टोर कर सकते हैं। हम 13 साल से कम उम्र के नहीं हैं।