अस्पताल से निकलते ही ट्रंप ने जेब में रखा मास्क, कहा -कोरोना से डरे नहीं

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : कोरोना का शिकार हुए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है, जिसके चलते उन्हें व्हाइट हाउस शिफ्ट कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ट्रम्प का इलाज वॉल्टर रीड अस्पताल में इलाज चल रहा था।

इस बीच हैरानी की बात तो यह सामने आई कि हेलीकॉप्टर से व्हाइट हाउस पहुंचते ही ट्रंप ने चेहरे से मास्क उतार लिया। जबकि व्हाइट हाउस के डॉक्टर सीन कोनले ने कहा था कि ट्रंप अभी भी पूरी तरह खतरे से बाहर नहीं हैं। 

कोरोना महामारी को हराकर घर लौटे ट्रंप ने ट्वीट कर कहा- मुझे आज शाम साढ़े 6 बजे वॉल्टर रीड अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी। बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं। कोविड -19 से डरिए मत। अपनी जिंदगी पर इसे हावी में होने दीजिए। हमने ट्रंप प्रशासन में इस वायरस के खिलाफ कुछ जबरदस्त दवाएं और जानकारियां हासिल की हैं। मैं 20 साल पहले से भी ज्यादा अच्छा महसूस कर रहा हूं।