अगरतला : हमेशा अपने बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में रहने वाले त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब एक बार फिर अपनी सियासी बयानबाजी से चर्चा में चल रहे हैं. इस बार वे लोगों को घरों में स्वामी विवेकानंद की तस्वीर लगाने का संदेश देते हुए नज़र आए और इसे लेकर उनका कहना रहा कि, ”यदि त्रिपुरा के 80 प्रतिशत घरों के दरवाजों पर स्वामी विवेकानंद की तस्वीर उनके संदेशों के साथ लगाई जाए तो राज्य में आगामी 30-35 साल तक भाजपा की सरकार बनी रहेगी.”
हाल ही में अगरतला में भाजपा महिला मोर्चा द्वारा एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था और इस कार्यक्रम में त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार ने भी शिरकत की थी. इस दौरान उन्होंने यह चर्चित बयान दिया. उन्होंने आगे कहा कि, ”मैंने अपने गांव में देखा है कि कम्युनिस्ट नेताओं ने अपने ड्राइंग रूम में ज्योति बसु, जोसेफ स्टालिन, माओ जेडॉन्ग की तस्वीरें लगा रखी हैं. उनकी तस्वीरें उन दरवाजों पर लगी है, जहां हम अपने देवताओं की तस्वीरें लगाते हैं.’
सीएम ने स्वामी विवेकानंद के अनमोल वचन को दोहराते हुए कहा कि, ”स्वामी विवेकानंद ने कहा था कि कम बात करनी चाहिए और चुप रहकर काम पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए. यदि हम बहुत अधिक बात करेंगे तो हमारी ऊर्जा नष्ट हो जाएगी और ऐसे में हमें अपनी ऊर्जा बचाकर रखनी चाहिए.”
बता दें कि त्रिपुरा के सीएम बिप्लब कुमार देब कई बार अपने बयानों को लेकर जमकर सुर्खियां बटोर चुके हैं. इससे पहले उन्होंने पंजाबी और जाटों को लेकर कहा था कि, वे जरूर ताकतवर होते हैं, हालांकि उनमें दिमाग कम होता है. इस बयान से वे विवादों में घिर चुके थे. वहीं वे ‘बतखों के पानी में तैरने से पानी में ऑक्सीजन बढ़ता है’ जैसे बयान के कारण भी खूब चर्चा में रहे थे.