Indore में होगा आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम, विभिन्न राज्यों के युवा लेंगे भाग

Share on:

इंदौर 22 दिसम्बर, 2021

नेहरू युवा केन्द्र इंदौर के उपनिदेशक तारा पारगी ने बताया है कि नेहरू युवा केन्द्र, इन्दौर के प्रयोजन में 24 दिसम्बर से 30 दिसम्बर 2021 तक 7 दिवसीय 13वां आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। आदिवासी युवा आदान प्रदान कार्यक्रम भव्य स्तर पर पुखराज पैलेस में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ इंदौर जिले के अपर कलेक्टर श्री पवन जैन द्वारा दोपहर 2 बजे किया जायेगा। केन्द्र द्वारा कार्यक्रम संबंधित सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है।

ALSO READ: Indore में 12 मार्च को होगा नेशनल लोक अदालत का आयोजन

कार्यक्रम में भाग लेने हेतु तेलंगाना, बिहार, महाराष्ट्र एवं छत्तीसगढ़ राज्य के 5 जिले लखीसराय, जमुई, गढचिरोली, कांकर के 220 युवक/युवतियां 23 दिसम्बर 2021 को इन्दौर पहुंच रहे हैं। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु भोपाल से नेहरू युवा केन्द्र के राज्य निर्देशक श्री आर.एन. त्यागी के निर्देशन में कमेटी गठीत की गई है।

कार्यक्रम में बौधिक सत्र के साथ ही विभिन्न प्रदेशों की सांस्कृतिक प्रस्तुती पारंपरिक वेशभूषा में भव्य स्तर पर आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम के दौरान देश भक्ति, राष्ट्र निर्माण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन होगा जिसमें विभिन्न प्रदेशों से आये युवा/युवतियां भाग ले सकेंगे। आयोजन में प्रतिदिन प्रातः 6 बजे से रात्री 10 बजे तक कार्यक्रम में शैक्षणिक, सामाजिक, स्वास्थ, स्वच्छता, मौलिक अधिकार, कौशल विकास, उद्योग, अभिनय कला, महिला सशक्तिकरण, आत्मरक्षा विषय पर विशेषज्ञ वक्ता युवाओं के मध्य रहेगें।