गुलाल से शुरू हुआ विवाद, इंदौर में वकीलों पर बढ़ी कानूनी कार्रवाई, पुलिस ने घरों पर चिपकाए नोटिस

होली के दिन गुलाल फेंकने को लेकर हुए विवाद में इंदौर पुलिस ने वकीलों पर मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज किया, जिसके तहत चौथी एफआईआर भी दर्ज हुई। वहीं थाना प्रभारियों ने वॉट्सऐप डीपी ब्लैक कर अपना विरोध जताया।

Abhishek Singh
Published:

इंदौर के परदेशीपुरा में होली के दिन गुलाल फेंकने को लेकर हुए विवाद में वकीलों के खिलाफ पुलिस ने मारपीट की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया। रविवार को तुकोगंज थाने में एक युवक की शिकायत पर वकीलों पर एक और एफआईआर दर्ज की गई, जो इस मामले में चौथी एफआईआर है।

पुलिस ने वकीलों के घरों पर नोटिस चिपकाकर उन्हें परदेशीपुरा थाने में उपस्थित होकर बयान दर्ज कराने के लिए कहा है। वहीं, इंदौर के थाना प्रभारियों ने वॉट्सऐप पर ब्लैक डीपी लगाकर विरोध जताया है।

शाम करीब 5 बजे स्थानीय निवासी और भोई समाज के लोग थाने पहुंचे और वकीलों के खिलाफ नारेबाजी की। रविवार को पीड़ित राजू गौड़ और अन्य स्थानीय लोग परदेशीपुरा थाने पहुंचे, जहां उन्होंने वकीलों की कथित दबंगई के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि वकीलों ने गुंडागर्दी की है और उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए। काफी देर तक वहां नारेबाजी चलती रही।

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस पूरे घटनाक्रम को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उनका कहना है कि कहीं न कहीं संचार में कमी रही, और यदि अधिकारी समय रहते स्थिति को समझ लेते, तो ऐसा विवाद उत्पन्न नहीं होता।

होली की मस्ती में उपजा टकराव

पुलिस के अनुसार, होली के दिन गुलाल फेंकने को लेकर वकीलों ने राजू भोई के साथ मारपीट की थी। प्रारंभ में पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आवेदन लिया था, लेकिन मेडिकल रिपोर्ट के बाद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

वकीलों का विरोध प्रदर्शन और सड़क जाम

केस दर्ज होने के बाद वकीलों ने शनिवार को हाईकोर्ट के सामने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उनकी पुलिस से तीखी बहस हुई। टीआई जितेंद्र यादव के साथ मारपीट की गई, जबकि एसीपी विनोद दीक्षित की वर्दी भी खींची गई। इस मामले में टीआई से दुर्व्यवहार के आरोप में वकीलों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज किया गया। वहीं, बिना अनुमति प्रदर्शन करने को लेकर पुलिसकर्मी की शिकायत पर एक अन्य रिपोर्ट भी दर्ज की गई।

काले डीपी के जरिए पुलिस अधिकारियों ने किया विरोध

रविवार को इंदौर के सभी थाना प्रभारियों ने अपनी वॉट्सऐप डीपी काली कर विरोध दर्ज कराया। इस घटना को लेकर अधिकारियों ने भी टीआई और पुलिसकर्मियों के साथ हुए व्यवहार पर खेद व्यक्त किया है।

वकीलों के खिलाफ दर्ज हुआ नया मामला

रविवार शाम को खजराना निवासी युवक जीशान अली तुकोगंज थाने पहुंचा और शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि जब वह वकीलों के प्रदर्शन के दौरान वहां से गुजर रहा था, तब उसके साथ मारपीट की गई। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस ने युवक की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और वीडियो फुटेज की जांच शुरू कर दी है।