Gold Silver Price Today : सोने-चांदी के दामों में जबरदस्त वृद्धि, खरीदने से पहले जानें आज के लेटेस्ट रेट

Simran Vaidya
Published on:

Gold-Silver Price Today 13 October 2023 : आज सराफा मार्केट इंदौर में कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन यदि आप सोने और चांदी की खरीददारी करने करने जा रहे हैं तो हमारी आज की खबर जरूर पढ़ लीजिएगा, दरअसल नवरात्रि के प्रारम्भ होने से पूर्व ही एक बार फिर ग्राहकों को झटका लगने वाला हैं। आज एक बार फिर सोने चांदी के दामों ने रफ़्तार पकड़ ली हैं। सोने और चांदी के दामों में हुए नए बदलावों को जनता के समक्ष रख दिया हैं। जहां गोल्ड में जबरदस्त वृद्धि रिकॉर्ड की गई हैं तो चांदी में भी उछाल आया हैं। साथ ही आज दोनों केदाम भी स्थिर बताए गए हैं।

आज 13 अक्टूबर 2023 यानी की शुक्रवार को सराफा मार्केट में गोल्ड सिल्वर के नए रेट्स के अनुसार, आज को 22 कैरेट गोल्ड (Gold Rate Today) के मूल्य 380/- रूपए प्रत्येक 10 ग्राम की जबरदस्त कीमत पर और सिल्वर 500/- रूपए प्रति किलोग्राम महंगी रेट पर व्यापार करती हुई दिखाई दे रही है।

22 कैरेट गोल्ड के आज के नए रेट्स

जैसा की हम सभी जानते हैं। इन बड़े और प्रमुख शहरों में आए दिन गोल्ड और सिल्वर के जेवरों में कई सारे परिवर्तन नियमित देखने को मिलते हैं। वहीं शुक्रवार जे दिन यानी आज 13 अक्टूबर को 22 कैरेट गोल्ड के रेट की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम गोल्ड की प्राइस (Gold Rate Today) 54,050/- रूपए, मुंबई सराफा मार्केट में 54,000/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में इसका दाम 54,150/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में इसका दाम 54,000/- रूपए पर व्यापार कर रही है।

24 कैरेट गोल्ड के ताजे रेट्स

वहीं आज शुक्रवार को कारोबारी सप्ताह के पांचवे दिन 24 कैरेट गोल्ड जेवरात के दाम की बात करें तो दिल्ली सराफा मार्केट में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 58,960 /- रूपए, मुंबई सराफा बाजार में 59,060/- रूपए, कोलकाता सराफा मार्केट में कीमत 58,910/- रूपए और चेन्नई सराफा मार्केट में कीमत 59,000/- रूपए पर बिजनेस कर रही है।

सिल्वर गहनों के आज के नए भाव

यहां पर आज 13 अक्टूबर यानी शुक्रवार को ताजे दामों के बारे में बात करे तो सिल्वर के दाम दिल्ली सराफा मार्केट में आज 01 किलोग्राम सिल्वर की रेट (Silver Rate Today) 72,600/- रूपए है, मुंबई सराफा मार्केट में सिल्वर की रेट 72,600/- और कोलकाता सराफा मार्केट में भी सिल्वर की रेट 72,600/- रूपए है जबकि चेन्नई सराफा मार्केट में दाम 75,500/- रूपए है।

मिस्ड कॉल से पता करें लेटेस्ट रेट

22 कैरेट और 18 कैरेट सोने के गहनों के खुदरा दाम पता करने के लिए 8955664433 दिए गए नम्बरों की डिजिट पर मिस्ड कॉल भी दे सकते हैं। कुछ ही समयांतराल में एक मैसेज के माध्यम से आपको रेट्स प्राप्त हो जाएंगे। इसके अतिरिक्त निरंतर अपडेट्स की खबर के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर भी देख सकते हैं।