पश्चिम बंगाल के नदिया के हांसखाली इलाके में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया है। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 5 लोग अभी भी गंभीर रूप से घायल है। लोगों ने इन सभी को अस्पताल पहुँचाया है। जानकारी मिली है कि सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से मेटाडोर की जोरदार टक्कर हो गई। जिसकी वजह से ये हादसा हुआ है।
Must Read : तीसरी बार गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस का भी है जिक्र
हालांकि पुलिस इस जांच में जुटी हुई है कि हादसे की वजह क्या रही। पुलिस लगातार गहनता से छानबीन कर रही है। दरअसल, ये सभी लोग परगना के बागदा से मेटाडोर में शव लेकर 20 से ज्यादा लोग नवद्वीप श्मशान की ओर जा रहे थे। पुलिस द्वारा बताया गया कि घने कोहरे और तेज गति की वजह से ही दर्दनाक दुर्घटना हुई है। इस मामले को लेकर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।