तीसरी बार गौतम गंभीर को मिली जान से मारने की धमकी, दिल्ली पुलिस का भी है जिक्र

Ayushi
Published on:
gautam gambhir

पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को अभी हाल ही में तीसरी बार जान से मारने की धमकी मिली है। बताया जा रहा है कि ये धमकी मेल द्वारा मिली है। इस मेल में दिल्ली पुलिस का भी जिक्र किया गया है। आईएसआईएस कश्मीर से गौतम गंभीर को तीसरी बार धमकी भरा ई-मेल मिला है।

Must Read : शीतकालीन सत्र से पहले PM मोदी ने बुलाई बैठक, इस दिन से शुरू होगा सत्र

इस मेल में दिल्ली पुलिस का भी जिक्र किया गया है। ऐसे में उन्होंने हाथोहाथ पुलिस को इस बात दी है। जानकारी के मुताबिक, पहले भी 2 बार उनके आधिकारिक ईमेल पर उनको जान से मारने की धमकी मिल चुकी है।

दरअसल, दूसरी बार जो मेल मिला उसमें बाहर के फुटेज वाला एक वीडियो भी धमकी के साथ एटैच किया गया था। इस मामले को लेकर गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस में शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस ने उनके घर के आसपास सख्त सुरक्षा कर दी गई है। पुलिस लगातार इस मामले को लेकर जाँच में जुटी हुई है।