शीतकालीन सत्र से पहले PM मोदी ने बुलाई बैठक, इस दिन से शुरू होगा सत्र

Share on:

पीएम मोदी ने आज 11.30 बजे संसद के शीतकालीन सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक बुलाई है। सत्र शुरू होने से पहले इस बैठक में एजेंडे और सदन में होने वाले महत्वपूर्ण कार्यों पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा दूसरी तरफ राज्यसभा के उपसभापति वेंकैया नायडू ने भी आज शाम को सदन के नेताओं की बैठक बुलाई है।

बताया जा रहा है कि देश में जब भी संसद सत्र शुरू होता है उससे पहले बैठक बुलाई जाती है। इसकी परंपरा काफी समय से चलती आ रही है। इस बैठक में बुलाने का मकसद ये रहता है कि संसद का काम सुचारू रूप से चल सके। कहा जा रहा है कि इस बार इस सत्र में कई महत्वपूर्ण विधेयक पेश किए जा सकते हैं।

Must Read : MP News : पाबंदियां हटने के बाद फिर MP में बढ़े कोरोना केस, एक दिन में मिले इतने मरीज

जानकारी के मुताबिक, संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से 23 दिसंबर तक चलेगा। इस बार ये सत्र इसलिए भी खास होगा क्योंकि सरकार 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने के लिए एक बिल पेश करेगी। बता दे, किसान आंदोलन को शांत करने के लिए पीएम मोदी ने कृषि कानूनों को रदद् करने की घोषणा की थी।