इंदौर (Indore News) : इंदौर की लोकायुक्त पुलिस (Police) ने एक मामले में ट्रैप कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को रिश्वत लेने के आरोप में रंगेहाथों पकड़ा है। आरोपी के बारें में जानकारी देते हुए टीम ने बताया कि द्रमोहन गर्ग पटवारी, उम्र 31 वर्ष पटवारी हल्का नंबर 48 ग्राम खुरदी टप्पा मानपुर तहसील महू जिला इंदौर ने इस घटना को अंजाम दिया है।
आवेदक वीरेंद्र गुर्जर पिता मदन गुर्जर उम्र 24 वर्ष निवासी ग्राम खुरदी ठप्पा मानपुर तहसील महू जिला इंदौर के अनुसार उसके पिताजी दो भाई है, जिनकी जमीन का आपसी बटवार हुआ और उसकी पावती बनना थी। जिसका बंटवारा कर पावती बनाने के एवज़ में पटवारी द्वारा 25, हज़ार रुपए रिश्वत की मांग की गई। जिसकी शिकायत आवेदक वीरेन्द्र गुर्जेर ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त महोदय के समक्ष दिनांक 24.03.22 को की गई थी।
Also Read – इन चीजों के सेवन से बालों का झड़ना हो जाएगा बंद, आज से ही शुरू करें खाना
वहीं जानकारी के लिए बता दें 15000 की रिश्वत लेते हुए पटवारी चंद्रमोहन गर्ग को आज रंगेहाथ ट्रैप किया गया। वहीं पटवारी द्वारा 10,000 रुपए की रिश्वत राशि पूर्व में ही प्राप्त कर ली गई थी। इस मामले को लेकर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम (संशोधित) 2018 की धारा 7, के अंतर्गत कार्यवाही अभी जारी है।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों पहले भी इसी तरह की कार्यवाई लोकायुक्त द्वारा की गई थी जिसमे शासकीय महाविद्यालय परिसर में लगभग रुपए 27000 के पौधे लगवाए थे। जिसकी स्वीकृति प्राचार्य डॉक्टर सुनील मोरे द्वारा की जानी थी। बिल स्वीकृत करने के एवज में उनके द्वारा 5000 रुपए की रिश्वत राशि की मांग की जा रही थी। जिसकी शिकायत आवेदक डॉ सुरेश काग द्वारा पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त इंदौर को की गई थी। रिकॉर्डिंग में रिश्वत लेन देन की मांग पाई जाने से आज दिनांक 8.12.2021 को ट्रैप दल का गठन किया गया और प्राचार्य डॉ सुनील मोरे तथा सहायक ग्रेड- 2 दिनेश बडोले को प्राचार्य कक्ष मे रंगे हाथों ट्रैप किया गया था।