इंदौर। इंदौर के परदेसीपुरा इलाके में मंगलवार देर रात हुई व्यापारी की हत्या से तनाव पूर्ण स्थिति बन गई है। लोगों में काफी ज्यादा आक्रोश नजर आ रहा है। बता दें कि मंगलवार देर रात इंदौर के ट्रांसपोर्ट व्यापारी की कुछ बदमाशों ने पुराने विवाद के चलते चाकू से हमला करके हत्या कर दी थी। आनन-फानन में व्यापारी को MY अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, ट्रांसपोर्ट व्यापारी पर हमला करने वाले आरोपी मुस्लिम समाज के हैं और लालगली क्षेत्र में रहते हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। बताया जा रहा है कि, ट्रांसपोर्ट व्यापारी सचिन शर्मा मंगलवार देर रात घर वापस आ रहे थे। इसी दौरान पंकज, मोहसिन और शाहरुख समेत 5 लोगों ने उन पर हमला कर दिया, जिसमे उनकी मौत हो गई।
Also Read – इंदौर की नवनियुक्त निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह ने संभाला पदभार, कहा- जल्द हटाए जाएंगे अतिक्रमण
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट चुकी है। बुधवार यानी आज हत्या के बाद इलाके में तनावपूर्ण स्थिति बन गई है। भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि, युवक की अर्थी सड़क पर रखकर लोगों ने चक्का जाम कर दिया।